Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों के आवास की समस्या को उठाया है। केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि सफाई कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी आवास खाली करना पड़ता है, जिससे उन्हें घर खरीदने या किराये पर रहने में कठिनाई होती है।
सफाई कर्मचारी स्वच्छता व्यवस्था का आधार
केजरीवाल ने पत्र में लिखा, “मैं NDMC और MCD क्षेत्रों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की एक बड़ी समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। ये कर्मचारी हमारी स्वच्छता व्यवस्था की नींव हैं। कार्यकाल के दौरान इन्हें सरकारी आवास मिलता है, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये घर खाली करना पड़ता है। दिल्ली में ऊंचे किराये और घर खरीदने में असमर्थता के चलते ये परिवार बेहद मुश्किल हालात का सामना करते हैं।”
यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में आधी आबादी पर दलों की दरियादिली, जानिए बीजेपी, कांग्रेस और आप में से…
रियायती जमीन पर घर बनाने की अपील
केजरीवाल ने आगे कहा, “क्योंकि दिल्ली में जमीन का अधिकार केंद्र सरकार के पास है, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराई जाए। दिल्ली सरकार इन जमीनों पर घर बनाएगी और कर्मचारी आसान किस्तों में इसकी लागत चुका सकेंगे। यह समस्या निचले तबके के सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ है। इसलिए इस योजना को सफाई कर्मचारियों से शुरू कर पूरे सरकारी कर्मचारियों पर लागू किया जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे और जल्द ही इस पर अमल करेंगे।”