AAP Protest On Target Killing: दिल्ली (Delhi) के जतंर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान लगातार कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) की हो रही हत्याओं को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि, “कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन के मारा जा रहा है। एक बार फिर काश्मीर पंडितो को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। एक बार 90 में ऐसा हुआ है एक बार अब हो रहा है। गृहमंत्री सिर्फ बैठक कर रहे हैं, कश्मीर को कार्रवाई चाहिए।”
केजरीवाल ने केंद्र सरकार (AAP Protest On Target Killing) पर निशाना साधते हुए कहा, “जब कश्मीरी पंडित टारगेटेड किलिंग्स का विरोध करते हैं, तो बीजेपी सरकार कश्मीर में उन्हें विरोध करने की अनुमति नहीं देती है। सरकार के इस व्यवहार से लोगों की पीड़ा दोगुनी हो रही है।”
सरकार आवाज दबाने की कोशिश कर रही है- Kejriwal
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर में हुई मौतों के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मौन के बाद उन्होंने कहा, “कश्मीर में लोगों का नरसंहार हो रहा है, उन्हें आवाज उठाने नहीं दी जा रही। BJP उन्हें घरों में बंद कर देती है। बीजेपी कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। योजना बताइए बताइए कि क्या प्लान है, बहुत मीटिंग हो गई, अब जनता जवाब चाहती है।”
‘गूंगी-बहरी है सरकार’- Manish Sisodia
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस प्रदर्शन का हिस्सा थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, “कश्मीरी अपने घरों पर ताला लगाकर जम्मू के कैंप, पंजाब और दिल्ली आ रहे हैं। आज जरूरत है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को कहें कि आप पर हो रहे अत्याचार की टीस हम समझ रहे हैं और हम आपके साथ हैं। साथ ही इस गूंगी-बहरी सरकार को संदेश दे कि अगर कश्मीर के हालात को नहीं संभाला तो आप खुद को और कुर्सियों को नहीं संभाल पाओगे।”
(BY: VANSHIKA SINGH)