Laxmi Nagar Triple Murder Case: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हुए ट्रिपल मर्डर केस ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। मृतकों के परिजनों ने हत्या में आरोपी यशवीर सिंह की पत्नी सोनी की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि यह वारदात अकेले यशवीर के बस की नहीं थी और इसमें किसी न किसी स्तर पर उसकी पत्नी भी शामिल हो सकती है।
बताया गया कि सोमवार को 25 वर्षीय यशवीर सिंह ने अपनी मां, बहन और 14 साल के छोटे भाई की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह खुद लक्ष्मी नगर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी पेशे से कैब ड्राइवर है और शाम करीब पांच बजे थाने पहुंचा था।
पैसों की तंगी के दावे पर परिजनों ने उठाए सवाल
पुलिस पूछताछ में यशवीर ने दावा किया कि उसने आर्थिक तंगी के चलते यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, परिजनों ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया है। आरोपी के मामा जसपाल सिंह का कहना है कि परिवार की हालत ऐसी नहीं थी कि पैसों की वजह से हत्या करनी पड़े।
वहीं, आरोपी के पिता धर्मवीर ने साफ कहा कि इस पूरे मामले में यशवीर अकेला नहीं हो सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि यशवीर की पत्नी सोनी का भी इस घटना से कोई न कोई संबंध जरूर है। धर्मवीर ने बताया कि बेटे की शादी के समय उन्होंने करीब 60 लाख रुपये की जमीन भी बेच दी थी, जिससे पैसों की कोई कमी नहीं थी।
लव मैरिज से नाराज था परिवार
परिजनों के मुताबिक, यशवीर ने साल 2019 में गैर बिरादरी की लड़की सोनी से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से परिवार खुश नहीं था। शादी के बाद साल 2020 में यशवीर अपनी पत्नी के साथ लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहने लगा।
यशवीर के पिता धर्मवीर का घर आना-जाना कम हो गया था। दिल्ली में रहते हुए यशवीर ने कभी बाउंसर की नौकरी की तो कभी ड्राइवरी का काम किया। घटना से एक दिन पहले ही धर्मवीर की पत्नी कविता, बेटी मेघना और बेटे मुकुल से फोन पर बात हुई थी। परिजनों का आरोप है कि पत्नी के प्रभाव में आकर यशवीर ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया।
जहर, सल्फास और गला घोंटकर हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि यशवीर ने पहले अपनी मां, बहन और छोटे भाई को धतूरा मिलाकर लड्डू खिलाए। इसके बाद उन्हें सल्फास की गोलियां दी गईं। जब मां पूरी तरह बेहोश नहीं हुई तो यशवीर ने मफलर से तीनों का गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस को आरोपी के घर से दो लड्डू और सल्फास के दो पैकेट मिले हैं। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजनों ने यह भी बताया कि यशवीर महंगे रेस्टोरेंट और क्लबों में अक्सर जाता था।










