Delhi Water Crisis: जल संकट के बीच दिल्ली के LG ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार 

lg-vk-saxena-reprimanded-kejriwal-government-during-water-crisis-in-delhi

Delhi Water Crisis: इस भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के लोगों को अब जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। वहीं अब इस मामले में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा- “जल संकट के प्रति दिल्ली सरकार का गैर-जिम्मेदाराना रवैया साफ दिख रहा है। सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरे राज्यों पर फोड़ रही है।” बता दें कि दिल्ली में पानी की समस्या के बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली के लिए अतिरिक्त जल आवंटन के लिए केंद्र सरकार के जल मंत्री गजेंद्र शेखावत को इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग को लेकर पत्र लिखा था।

दिल्ली के LG ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार 

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों से हम दिल्ली में जल संकट के प्रति दिल्ली सरकार का गैर-जिम्मेदाराना रवैया देख सकते हैं। आज दिल्ली में लोग पानी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर टैंकरों के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। लेकिन सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरे राज्यों पर फोड़ रही है। दिल्ली में 24 घंटे पानी की आपूर्ति का मुख्यमंत्री का वादा अब तक छलावा साबित हुआ है।”

एलजी ने आगे कहा कि “हरियाणा और उत्तर प्रदेश लगातार दिल्ली को अपने तय कोटे का पानी दे रहे हैं। इसके बावजूद आज दिल्ली में पानी की भारी किल्लत (Delhi Water Crisis) का सबसे बड़ा कारण यह है कि उत्पादित पानी का चौवन फीसदी हिस्सा इस्तेमाल नहीं हो पाता। पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों के कारण आपूर्ति के दौरान 40 फीसदी पानी बर्बाद हो जाता है।”

जर्जर पाइपलाइनों की मरम्मत को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि “पिछले 10 सालों में दिल्ली सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन पुरानी पाइपलाइनों की मरम्मत या बदलाव नहीं किया जा सका और न ही पर्याप्त पाइप बिछाए गए। यह पानी टैंकर माफिया द्वारा चुराकर गरीबों को बेचा जाता है। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ दिल्ली के अमीर इलाकों में औसतन 1.5 लाख लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 550 लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जबकि दूसरी ओर गांवों और मलिन बस्तियों में प्रति व्यक्ति औसतन केवल पंद्रह लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है।”

दिल्ली को जरूरत से ज्यादा पानी दिया जा रहा- अभय सिंह

दिल्ली की मंत्री आतिशी द्वारा हरियाणा सरकार पर दिल्ली को यमुना जल आपूर्ति रोकने का आरोप लगाने के बाद हरियाणा के मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि “हरियाणा दिल्ली को आवंटित पानी से अधिक पानी की आपूर्ति कर रहा है। दिल्ली सरकार के पास (SC में) याचिका दायर करने का विशेषाधिकार है, और हम इसका जवाब देंगे। हरियाणा से दिल्ली को पानी की आपूर्ति में कोई कमी नहीं की गई है। चुनाव के समय मुद्दों का राजनीतिकरण किया जा रहा है। हरियाणा पानी के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं कर रहा है।”

आतिशी ने हरियाणा सरकार पर लगाया था आरोप

बता दें कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को पानी की आपूर्ति को लेकर केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने हरियाणा सरकार पर कम पानी देने का आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों में वजीराबाद बैराज में पानी के स्तर में भारी गिरावट आई है, क्योंकि हरियाणा यमुना नदी में आवश्यक मात्रा में पानी नहीं छोड़ रहा है। इस कारण दिल्ली में भारी जल संकट पैदा हो गया है। ”

यह भी पढ़ें : Delhi Crisis: दिल्ली जल संकट और केजरीवाल का जेल जाने से पहले भावुक अपील, जानिये क्या कहा केजरीवाल ने

Exit mobile version