PM Modi on Delhi CM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद अब दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला होने की संभावना है। बीजेपी की शानदार जीत के बाद सीएम पद को लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, 19 या 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है। उससे पहले 17 या 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें दिल्ली के नए सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब जल्द ही विराम लगने की संभावना है।
बीजेपी के अंदर बैठकों का दौर जारी
Delhi CM के नाम को लेकर लगातार मंथन हो रहा है। शुक्रवार को हुई बैठक में संगठन मंत्री बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद हर्ष मल्होत्रा और गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में दिल्ली के राजनीतिक घटनाक्रम और मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा हुई। वहीं, शनिवार को भी बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री की बैठक होने वाली है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
बीजेपी विधायक दल की बैठक 17-18 फरवरी को संभावित
Delhi CM के नाम को लेकर विधायकों और संगठन के बीच सहमति बनाने के लिए 17 या 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसमें सीएम पद के लिए किसी एक नाम पर सहमति बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की स्वीकृति ली जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि 19 या 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
Delhi CM पद की रेस में ये नाम आगे
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है। इनमें सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का है, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है। प्रवेश वर्मा दिल्ली में एक बड़ा चेहरा हैं और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।
इसके अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी रेस में है, जो संगठन में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। वहीं, पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे विजेंद्र गुप्ता का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है। बीजेपी की महिला फेस के तौर पर शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता भी सीएम की दौड़ में शामिल हैं।
इसके अलावा ग्रेटर कैलाश सीट से मंत्री सौरभ भारद्वाज को हराने वाली शिखा रॉय, छह बार के विधायक और मुस्तफाबाद से जीत दर्ज करने वाले मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा भी संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं।
विधायकों ने पीएम मोदी पर छोड़ा अंतिम फैसला
बीजेपी विधायकों ने नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ दिया है। पार्टी के भीतर सहमति बनाने की प्रक्रिया जारी है और अंतिम निर्णय पीएम मोदी और बीजेपी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा। अगले दो दिनों में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
अब सभी की नजरें पीएम मोदी और बीजेपी हाईकमान के फैसले पर टिकी हैं। 19 या 20 फरवरी को दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है।