नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी(Narendra Modi) ने यूक्रेन (Ukraine ) में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने सुरक्षा के मुद्दे को प्रखर रूप से उठाया। प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से यूक्रेन में लगातार हो रही हिंसक अराजकता को लेकर चिंता व्यक्त की। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने पुतिन से ये भी कहा कि हिंसा से मतभेदों का हल नहीं निकलेगा और आपसी बातचीत से मामला सुलझाया जाये तो ये बेहतर विकल्प होगा, रुस के लिए भी और विश्व के अन्य देशों के लिए भी।
राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन से जुड़े हालातों समेत घटनाक्रमों की जानकारी भी साझा की। पीएम मोदी ने इस बातचीत में कई बार नाटो ग्रुप के सदस्यों और यूक्रेन से आपसी सामंजस्य बिठाकर मामले का संवाद के जरिये हल निकालने पर जोर दिया। फिलहाल दोनों देशों के नेताओं ने सहमति व्यक्त की है कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हित के मुद्दों पर संपर्क कर मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास करेंगे। अंत में ये भी कहा कि उनके लिए भारतियों की सुरक्षा प्राथमिक मुद्दा है।
निशांत दीक्षित