दिल्ली के जंतर मंतर पर कई हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी पहलवानों से बातचीत करने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आमंत्रण दिया है। आपको बता दें कि सरकार अब इस मामले को और ज्यादा नहीं खींचना चाहती है। बीती रात मंगलवार को खेल मंत्री ने ट्वीट करके पहलवानों से बात करने के लिए न्योता भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार से शीघ्र ही खिलाड़ी पहलवान बात करेंगे। हालांकि पहले भी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से पहलवान मुलाकात कर चुके हैं। बता दें कि ब्रजभूषण शरण सिंह के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई अब अंतिम चरण परल है। सूत्रो की माने तो पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे पर जाने से पहले इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है।
विवाद से बीजेपी पार्टी को हो सकता है नुकसान
केंद्र सरकार को लगता है कि पहलवानों का ये विवाद अब लंबा खिंचा जा रहा है जिससे पार्टी को भारी नुकसान को सामना करना पड़ सकता है। पिछले महिनें की 28 तारीख को जंतर मंतर पर जिस प्रकार पहलवानों को घसीटने की तस्वीरें सामने आई थी। इन तस्वीरों से पार्टी की छवि बुरा असर पड़ा है।
भारत की छवि पर पड़ रहा है असर
प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का ये मुद्दा अब तस्वीरों के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका हैं। जिसके कारण अब खिलाड़ियों को लेकर इंडिया की छवि को गहरा नुकसान पहुंचा है। वहीं एक तरफ बीजेपी पार्टी को जाट वोटों की नाराजगी का डर बना हुआ है। और दूसरी तरफ खापों का इस मामले में आने से किसान आंदोलन की कड़वी याद ताज़ा हो गई।
बीजेपी पार्टी की महिला सांसद नाखुश
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की कार्रवाई में हो रही देरी के कारण केंद्र सरकार की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं 2 सांसदों द्वारा जनता में दिये गए बयान से ये पता चलता है कि बीजेपी पार्टी की महिला सांसद भी खुश नहीं है। अब सरकार इस कोशिश में है की पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे से पहले महिनों से चल रहे इस मामले को अब सुलझा दिया जाए।