Delhi News : दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बरसते बादलों ने लोगों को काफी परेशान किया है। रक्षाबंधन के पर्व पर भी मौसम ने खलल डाला, जब त्योहार मनाने निकले लोगों को भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। शनिवार को दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश ने दिल्ली की सड़कों पर जाम का आलम बना दिया और यह दिन रिकॉर्ड बनाने वाला साबित हुआ।
दिल्ली में बारिश का टूटा रिकॉर्ड, 14 साल बाद इतनी जोरदार बरसात, अगले 3 दिन और भीगने को रहें तैयार!
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने पिछले 14 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है, जिससे यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका गहराती जा रही है। रक्षाबंधन के मौके पर भी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
