कल बरसे बादल, आज धुएं में घिरी दिल्ली, आखिर क्यों बदला आसमान का मिज़ाज?

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली और धूल भरी आंधी के चलते आसमान पर धुंध की परत छा गई। पिछली रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर 1200 मीटर रह गई, जबकि हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। धूल के कारण वायु गुणवत्ता 'खराब' स्तर पर पहुंच गई है, हालांकि इसमें धीरे-धीरे सुधार की संभावना जताई जा रही है।

Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution : दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने ऐसा रूप बदला कि लोग हैरान रह गए। आसमान में चारों तरफ धुंध और धूल की चादर नजर आने लगी, मानो वातावरण किसी अज्ञात कारण से अचानक भारी हो गया हो। न तो यह सर्दियों का समय है और न ही बारिश का मौसम, फिर भी आसमान का ऐसा रूठना लोगों के लिए हैरानी का सबब बन गया।

असल में, बुधवार रात चली तेज धूल भरी हवाओं के कारण वातावरण में धूलकणों की मात्रा काफी बढ़ गई, जिससे आसमान में धुएं जैसी परत छा गई है। इस बदलाव का असर वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। तेज हवाओं और कुछ समय पहले हुई बारिश के बावजूद, दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई है।

धूल भरी आंधी ने बिगाड़ी दिल्ली की हवा

आईजीआई एयरपोर्ट पर बुधवार रात 10 से 11:30 बजे के बीच तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आई, जिससे दृश्यता अचानक घटकर 4500 मीटर से 1200 मीटर तक पहुंच गई। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे वातावरण में धूल फैल गई। इसके चलते पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में भी विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया कि रात 10 बजे के करीब धूल भरी हवाएं शुरू हुईं और कुछ ही समय में दृश्यता बेहद घट गई।

यह भी पढ़ें : डंपर, SUV और बस हादसों ने ली 16 जानें…

उन्होंने बताया कि एक समय हवा की गति काफी तेज थी, लेकिन बाद में यह 3 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे तक धीमी हो गई, जिससे धूल वातावरण में स्थिर हो गई। गुरुवार सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 249 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। जबकि एक दिन पहले यानी बुधवार को यह 135 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में था। PM 10 के कणों की बढ़ती मात्रा इस गिरावट का प्रमुख कारण है।

प्रदूषण से राहत कब मिलेगी?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 से 17 मई के बीच वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है और प्रदूषण सामान्य स्तर पर रह सकता है। हालांकि इसके बाद अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता फिर से ‘सामान्य से खराब’ श्रेणी में जा सकती है। 15 मई को हवाओं की गति 15-35 किमी/घंटा, 16 मई को 15-50 किमी/घंटा और 17 मई को 16-20 किमी/घंटा रहने की संभावना है। इन बदलते मौसमी हालातों के बीच नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

Exit mobile version