Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Bjp ने किया केजरीवाल पर वार, कहा - 10 कर्मचारी कर रहे सत्येंद्र जैन की सेवा, रोज वीडियो हो रहा वायरल

Sambit Patra on Kejriwal: Bjp ने किया केजरीवाल पर वार, कहा – 10 कर्मचारी कर रहे सत्येंद्र जैन की सेवा, रोज़ वीडियो हो रहा वायरल

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है। चुनावी मौसम में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल से एक और वीडियो वायरल हो गया है। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने सत्येंद्र जैन पर 10 कर्मचारियों से सेवा कराने का आरोप लगाया है। वहीं BJP नेता हरीश खुराना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाट, जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा। आप भी देखिए अदालत तिहाड़ जेल में वीवीआईपी इलाज कराने के लिए जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को फटकार लगा चुकी है।तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक जैन को उनके कमरे के अंदर सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए 10 लोगों को नियुक्त किया गया था। इनमें से 8 लोगों ने विशेष रूप से जैन की व्यक्तिगत जरूरतों का ध्यान रखा, जिसमें कमरे की सफाई, बिस्तर ठीक करना, बाहर का खाना कमरे के अंदर उपलब्ध कराना, मिनरल वाटर, फल , कपड़े आदि की व्यवस्था करना शामिल था।

दो अन्य लोग पार्यवेक्षक के रूप में तैनात था। इनम 10 लोगों के अलावा, जैन बलात्कार के आरोपी रिंकू से नियमित रुप से शरीर की मालिश करवा रहे थे। यह भी जांच का विषय हे कि य़े 10 वा्यक्ति जेल के कैदी हैं या कोई बाहरी व्यक्ति जो मंत्री से मिलने की खुली छूट रखते थे। हालांकि न्यूज1इंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

https://twitter.com/HarishKhuranna/status/1596699354588250113?cxt=HHwWgoCgtc7mzqgsAAAA

संबित पात्रा ने केजरीवाल को कहा नौटंकीबाज

वही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। संबित पात्रा ने कहा कि रोज एक नया वीडियो सामने आ रहा है, दिल्ली के लोग जानते हैं कि रोज सुबह टीवी पर सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो सामने आएगा। पात्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन के लिए जेल में 10 लोग रखे गए है, जो उनकी सेवा कर रहे है। हर रोज उनका ओएक वीडियो सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि जघन्य अपराध में बंद आदमी किस तरह डिकटेट कर रहा है।

पात्रा ने दिल्ली के सीएम पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल किस तरह ले खुला झूठ बोल कर चले जाते है। वह कहते है कि सत्येंद्र जैन फिजियोथेरेपिस्ट से मसाज करवा रहे हैं जबकि वह रेपिस्ट बै। पात्रा ने कहा, “अन्ना हजारे जी ने सही कहा था कि अरविंद केजरीवाल जी के दिमाग पर पावर चढ़गया है। आज ऐसा लगता है कि इंडियन जुडिशरी से ज्यादा केजरीवाल के सर्टीफिकेट की आवश्यकता है। यदि केजरीवाल कह दे कि ये सारे लोग भ्रष्ट हैं तो वे भ्रष्ट है। किसी भी राज्य में कोई चुनाव आता है तो इसी तरह नौटंकी उनकी चालू हो जाती है। वह कहने लगते हैं कि हम आने वाले हैं। हमारा सर्वे आ गया है और सब डचे हैं। हिमाचल, उत्तराखंड में भी ऐसा ही काम किया था. मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि वो जो बाइडेन पर हमला क्यों नहीं करते हैं. अब डरना सिर्फ बाइडेन को है, बाकी सब उनसे डरे हैं.”

सत्येंद्र जैन को लेकर पात्रा ने कहा, “उन्हें आज तक बेल नहीं मिली। पंजाब के स्वास्थय मंत्री की सीडि भी बाहर आ गई तो उसे भी निकलना पड़ा । मैं केजरीवाल का कच्चा चिट्ठा लेकर आया हूं। CAG की रिपोर्ट कहती है कि चार वर्षों में सात गुना दिल्ली का कर्ज बढ़ गया। लगभग तीन हजार करोड़ का कर्ज हो गया दिल्ली के ऊपर। हमने तो केजरीवाल के ब्रष्टाचार को बड़े पर्दे पर दिखाया.” केजरीवाल को चैलेंज करते हुए पात्रा ने कहा, ”आप तो स्टिंग मास्टर हैं, अब स्टिंग से डरते क्यों हैं?”

Exit mobile version