दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले दूध की मशहूर कंपनी अमूल के बाद मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी ने दो रुपये प्रति लीटर के साथ दाम बढ़ा दिया है। शनिवार को मदर डेयरी प्रवक्ता ने बताया कि वे केवल फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की सुधार कर रहे हैं। मूल्यवृद्धि 16 अक्तूबर 2022 से लागू होगा।
61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर
मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. और काऊ मिल्क के दूध की कीमत 53 रुपए से बढ़कर 55 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाली गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर में इजाफा का ऐलान किया था।
गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में दूध की कीमत में बढोतरी
गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी आर एस सोढी(RC Sodhi) ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि की गई है. गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में दूध की कीमत में बढोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं.