Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
दिल्ली में जारी है चाइनीज मांझे का आतंक, अब फूड डिलीवरी ब्वाय की कटी..

दिल्ली में जारी है चाइनीज मांझे का आतंक, अब फूड डिलीवरी ब्वाय की कटी गर्दन

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस में अभी एक सप्ताह से ऊपर का समय बचा हुआ है, लेकिन चाइनीज मांझा के चक्कर में दिल्ली की सड़कों पर बाइक सवारों की जान लगातार आफत में फंस रही है। ऐसा ही एक और मामला रविवार रात दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में सामने आया है। जिसमें एक फूड डिलीवरी कंपनी में कार्यरत युवक का चाइनीज मांझा की वजह से गला कटने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने एलिवेटेड फ्लाई ओवर के ऊपर हुआ है। जोमैटो फूड डिलीवरी कंपनी में राइडर के रूप में काम करने वाले युवक की बाइक में चाइनीज मांझा उलझ गया। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर ही गिर गया। ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया

ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया

उसी दौरान तेज रफ्तार सड़क पर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार रात 11:00 बजे के आसपास बताया जा रहा है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बुराड़ी इलाके में चाइनीज मांझा की चपेट में आने से एक शख्स की गला कटने से मौत हो गई थी। उसके बाद पालम के रहने वाले एक शख्स का विकासपुरी फ्लाई ओवर के ऊपर चाइनीज मांझा से गला कट गया था। उसकी किस्मत अच्छी थी कि समय पर उसे नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उसकी जान बच गई। इसके अलावा भी हाल में एक-दो और इसी तरह की चाइनीज मांझा के कारण हुई घटना सामने आ चुकी है।


हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी अलग-अलग इलाकों में छापा मारकर गोदाम से दुकान से काफी मात्रा में चाइनीज मांझा का रोल बरामद किया और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की है। बावजूद इसके लोग चोरी छुपे चाइनीज मांझा को बेच रहे हैं और पतंग उड़ाने वाले इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
पुलिस रिकॉर्डः मांझे से मौत


15 अगस्त 2021- मौजपुर के विजय पार्क निवासी महक (4) की मौत हुई। नॉर्थ ईस्ट जिले के दयालपुर थाने में लापरवाही से मौत का केस दर्ज हुआ।
25 अगस्त 2019- सोनिया विहार निवासी इशिका (4) मांझे का शिकार बनी। खजूरी खास थाने में लापरवाही से मौत का केस दर्ज हुआ।
1 अप्रैल 2019- नॉर्थ जिले के तिमारपुर थाना इलाके में गांधी विहार स्थित योगराज कॉलोनी के रवि (18) की मौत।

लापरवाही से मौत का केस


26 जुलाई 2022- रोहिणी के अवंतिका निवासी सुमित रंगा (32) की मौत हुई। नॉर्थ वेस्ट जिले के मौर्या एनक्लेव थाने में केस दर्ज हुआ।
16 अगस्त 2021- कन्हैया नगर निवासी सौरभ दहिया (23) की मौत हुई। आउटर जिले के मंगोलपुरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
15 अगस्त 2019- सिविल इंजीनियर मानव शर्मा कृष्ण विहार इलाके में रहते थे। आउटर जिले के पश्चिम विहार ईस्ट में जानलेवा हादसा हुआ।

पुलिस रिकॉर्डः सरेराह हुए जख्मी


11 जुलाई 2020- साउथ ईस्ट जिले के हजरत निजामुद्दीन में गुलाबी बाग रेलवे कॉलोनी निवासी आयुष (3) की लोधी रोड पर जख्मी हुई।
19 अक्टूबर 2020- दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर रोहिणी निवासी सरोजनी (51) दरियागंज इलाके में चाइनीज मांझे से घायल हुईं।
30 अगस्त 2020- ईस्ट जिला के शकरपुर थाना इलाके में गाजियाबाद के पंकज सक्सेना (48) के गले में गहरा जख्म हुआ।
31 जुलाई 2020- हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मनोज ईस्ट जिले के पांडव नगर इलाके में बाइक चलाने के दौरान घायल हो गए।
11 जून 2022- शाहदरा जिले के जगतपुरी स्थित मास्टर प्लान रोड पर सिविल लाइन निवासी विद्यावती (61) मांझे से जख्मी हुईं।


15 अगस्त 2021- शाहदरा थाने के सामने ही बाइक पर जा रहे सीलमपुर थाने के पुलिसकर्मी अनुज की गर्दन में मांझा फंसा, जो घायल हुए।
28 जून 2021- नंद नगरी निवासी निशा स्कूटर से जा रही थी तो शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर गर्दन मांझे से कटी और सर्जरी करानी पड़ी
28 जुलाई 2021- मुस्तफाबाद के रहने वाले असरद अहमद टू-वीलर पर सवार होने के बाद शास्त्री पार्क इलाके में घायल हुए।


बैन के बाद से अब तक का डेटा
एनजीटी के 2017 में लगाए प्रतिबंध के बाद आईपीसी और एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन (ईपी) एक्ट के तहत 31 जुलाई 2022 तक के रिकॉर्ड।
साल आईपीसी केस ईपी एक्ट जख्मी मौत
2017 – 1 0 0 0
2018 – 21 0 0 0
2019 – 54 3 0 3
2020 – 12 0 3 0
2021 – 27 2 4 2

2022 – 141 1 1 1

कुल – 256 6 8 6

Exit mobile version