नई दिल्लीः यूक्रेन पर पुतिन सेना ने कल सुबह से हमले करने शुरू कर दिए थे और वह अब भी रुके नहीं है। आज सुबह राजधानी कीव में 7 बड़े धमाके हुए है जिसने यूक्रेन का मनोबल और ज्यादा तोड़ दिया है। युद्ध के बीच यूक्रेन ने यह दावा किया है की उन्होंने रूस के 800 सैनिकों को मार गिराया है साथ ही 30 रूसी टैंक और 7 जासूसी एयरक्राफ्ट को भी तबाह कर दिया है। रूस के हमले के बाद अब तक 137 लोग मारे जा चुके है और 316 लोग घायल हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने यह भी दावा किया है की उन्होंने रूस के 7 एयरक्राफ्ट 8 हेलीकाप्टर समेत 30 टैंक तबाह कर दिए हैं।
अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन पर रूस की तरफ से कुल 203 हमले किए गए। जिनमें 160 हमलें मिसाइलों से और 83 लैंड बेस्ड टारगेट हिट किए। अमेरिका ने भी गुरुवार को ऐलान किया है कि वह यूरोप में 7000 एक्स्ट्रा फोर्सेस की तैनाती कर रहा है। अमेरिका रक्षा विभाग पेंटागन ने बताया- रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने नाटो सहयोगियों को भरोसा दिलाने के लिए जर्मनी में सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है।
(उज्ज्वल चौधरी)