नई दिल्लीः यूक्रेन पर पुतिन सेना ने कल सुबह से हमले करने शुरू कर दिए थे और वह अब भी रुके नहीं है। आज सुबह राजधानी कीव में 7 बड़े धमाके हुए है जिसने यूक्रेन का मनोबल और ज्यादा तोड़ दिया है। यूक्रेन के निवासी इतना ज्यादा डर चुके है की घरों, सबवे, अंडरग्राउंड शेल्टर में पनाह ले रहे हैं और बिना राशन पानी के रात से इन जगहों पर छुपे हुए हैं।
इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह दावा किया है कि रूस की सेना राजधनी कीव में प्रवेश कर चुकी है और अगले 96 घंटे में राजधानी पर कब्ज़ा कर सकती है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह भी कहा की वह इस वक्त कीव में मौजूद है और पुतिन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की रूस का टारगेट बस दो जगह पर है एक जेलेंस्की के परिजनों पर और दूसरा कीव पर। उन्होंने रूस में रहने वाले नागरिकों से भी यह अपील की है की वह इस युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन करें। कीव में भी हवाई हमले का सायरन सुनाई दिया जिसके कारण वहां के मेयर ने लोगों को अपने घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है।
यूक्रेन ने अपनी पूरी सेना को युद्ध में उतार दिया है और इन्ही कारणों की वजह से यूक्रेन ने 18-60 वर्ष के पुरुषों पर बाहर जाने से रोक लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक़ यह भी कहा जा रहा है की यूक्रेन ने अपने 10000 नागरिको को युद्ध में उतरने के लिए राइफल दी हैं। जेलेंस्की ने कहा है की पूरी दुनिया ने उन्हें जंग लड़ने के लिए अकेले छोड़ दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस का साथ देने वाले देशों को चेतावनी दी है। बाइडेन ने कहा है कि जो देश यूक्रेन पर युद्ध का समर्थन करेंगे उनके हाथों पर भी खून लगेगा।
(उज्ज्वल चौधरी)