दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और नई दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। दिल्ली और नोएडा में तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के जाफराबाद, नजफगढ़, द्वारका, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज और आया नगर इलाके में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली है।
वहीं IMD ने 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना हैं। बता दें कि IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

वहीं IMD के मुताबिक कल यानी 30 जनवरी कतो भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन 31 जनवरी से 4 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि हवाओं की दिशा बदलने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.







