Deoghar Airport: दबाव बनाकर लिया ATC क्लियरेंस, BJP सांसदों समेत नौ पर गिरी गाज, FIR दर्ज

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीजेपी पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( ATC) पर दबाव बनाने के जग्नय आरोप लगे है। जिसके बाद बीजेपी नेताओं समेत नौ  के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक नेताओं ने रात में चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ करने के लिए ATC  पर दबाव बनाया गया। जिसमें गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटे, सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

DSP सुमन ने लगाया आरोप

दरअसल DSP सुमन ने जिले के कुंडा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। सुमन ने कहा है कि 31 अगस्त को गोड्डा के सांसद, उनके दोनों बेटे, मनोज तिवारी और अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट के ATC में जबरन घुस गए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों पर जबरन क्लियरेंस लेने का दबाव बनाया। साथ ही उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा नहीं है।

वहीं DSP ने कहा कि जब वह ATC कंट्रोल रूम पहुंचे, तो वहां एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा और चार्टर्ड प्लेन के पायलट पहले से मौजूद थे। चार्टर्ड प्लेन के पायलट ने ATC स्टाफ पर दबाव डाला तो वहीं कुछ ही देर बाद सांसद और उनके दोनों बेटे भी वहां पहुंच गए।

सुमन ने बताया कि दबाव से उन्हें क्लियरेंस मिल गया। जिसके कुछ देर बाद पायलट और बाकी लोग देवघर एयरपोर्ट से निकल गए।

31 अगस्त की घटना CCTV में कैद

इसी बीच DSP ने लिखा है कि एयरपोर्ट ऑपरेशन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया। इन लोगों ने ATC में जबरन एंट्री की। DSP ने बताया कि CCTV 31 अगस्त घटना कैद है। जिसमें साफ दिख रहा है कि मुकेश पाठक, देवता पांडे और पिंटू तिवारी ने ATC बिल्डिंग घुसकर सुरक्षा का मानदंडों का उल्लंघन किया है।

वहीं मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से हम मिलने गए तो आप इतने बौखला गए कि पेड सिस्टम हमें गाली देने लगा। झारखंड के इस्लामीकरण से त्रस्त परिवार के इंसाफ की लड़ाई केस-मुकदमे से बंद नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त को सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा देवघर से दुमका गए थे। ये सभी दुमका में पेट्रोल अटैक में मारी गई नाबालिग के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।

ये भी पढ़े-Sultanpur: सावधान..इस गांव से गायब हो रहे हैं बच्चे, 10 दिन में युवक समेत 5 मासूम लापता

Exit mobile version