500 Rupee Note Rumor:सोशल मीडिया पर इन दिनों 500 रुपये के नोट को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं। कुछ पोस्ट और वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक मार्च 2026 तक 500 रुपये के नोटों का चलन बंद करने वाला है। इस तरह की खबरों से लोग परेशान हो गए और कई जगह भ्रम की स्थिति बन गई। अब सरकार ने इन अफवाहों पर साफ तौर पर विराम लगा दिया है।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने इस मामले में फैक्ट-चेक रिपोर्ट जारी कर दी है। PIB ने साफ कहा है कि 500 रुपये के नोट बंद करने को लेकर न तो आरबीआई ने कोई घोषणा की है और न ही सरकार की ऐसी कोई योजना है। यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है।
PIB ने बताया दावा झूठा
PIB ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर इस खबर का खंडन किया। फैक्ट-चेक पोस्ट में कहा गया कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आरबीआई मार्च 2026 तक 500 रुपये के नोटों को बंद कर देगा। PIBFactCheck ने साफ शब्दों में कहा कि यह जानकारी गलत है और आरबीआई की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।
सरकारी एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। 500 रुपये के नोट अभी पूरी तरह से वैध हैं और रोजमर्रा के सभी लेनदेन में पहले की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
पहले भी फैल चुकी हैं ऐसी अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब 500 रुपये के नोटों को लेकर अफवाह फैली हो। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर इसी तरह की खबरें वायरल हो चुकी हैं। हर बार सरकार और PIB ने इन्हें गलत बताया है।
बीते साल जून में भी एक यूट्यूब चैनल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट बंद कर दिए जाएंगे। उस समय भी PIB की फैक्ट-चेक टीम ने इस खबर को फर्जी बताया था और लोगों को सच से अवगत कराया था।
सरकार और मंत्री का भी बयान
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अगस्त महीने में संसद में इस मुद्दे पर स्थिति साफ की थी। उन्होंने बताया था कि 500 रुपये के नोटों की सप्लाई बंद करने की कोई योजना नहीं है। साथ ही यह भी कहा गया था कि एटीएम से 500 रुपये के नोटों के साथ 100 और 200 रुपये के नोट भी पहले की तरह निकलते रहेंगे।
इस बयान के बाद भी अफवाहें फैलना यह दिखाता है कि सोशल मीडिया पर बिना जांच के खबरें कितनी तेजी से फैल जाती हैं।
बेझिझक करें 500 रुपये के नोट का इस्तेमाल
PIB ने साफ किया है कि 500 रुपये के नोट पूरी तरह कानूनी हैं। लोग इन्हें बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार ने यह भी कहा है कि अगर भविष्य में मुद्रा को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जाता है, तो उसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी। ऐसे में जरूरी है कि लोग सोशल मीडिया पर चल रही हर खबर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें।
