पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा फेल! उधमपुर एयर बेस को लेकर पाक का दावा निकला फर्जी

पाकिस्तान के एक और दावे की पोल भारत ने खोलकर रख दी है। दुश्मन मुल्क की फेक न्यूज फैक्ट्री ने ऐसी खबर दिखाई जो पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद निकली।

Fact Check

उधमपुर, 10 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक और दावे की पोल भारत ने खोलकर रख दी है। दुश्मन मुल्क की फेक न्यूज फैक्ट्री ने ऐसी खबर दिखाई जो पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद निकली। भारत ने फैक्ट चेक (Fact Check) कर इसकी हवा निकाल दी। दरअसल, पाकिस्तान के ‘एआईके न्यूज’ ने लाइव प्रसारण में दावा किया कि पाकिस्तान ने उधमपुर एयर बेस को नष्ट कर दिया है।

वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसे फैक्ट चेक (Fact Check) में फेक पाया गया। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक करार दिया। पीआईबी ने अपनी जांच में स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में दिखाई गई घटना उधमपुर एयर बेस से संबंधित नहीं है।

यह वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग का पुराना फुटेज है, जिसे गलत तरीके से प्रोजेक्ट किया जा रहा है। फैक्ट-चेक में यह भी कहा गया कि इस वीडियो का भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात या किसी सैन्य कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है। पीआईबी ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी फर्जी खबरों पर विश्वास न करें और केवल सरकारी और आधिकारिक सोर्स से प्राप्त जानकारी पर भरोसा करें।

यह भी पढ़े: 7 मई की स्ट्राइक में ढेर हुए दहशतगर्द, लश्कर और जैश के मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने

पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि “सतर्क रहें। फर्जी खबरों के झांसे में न आएं!” उधमपुर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जिला प्रशासन का कहना है कि हम ऐसी फर्जी खबरों के स्रोत की जांच कर रहे हैं। लोगों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि वाली खबरों को शेयर न करें।

रोज की तरह शनिवार को भी भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रेस ब्रीफिंग की गई। इसमें भी विदेश सचिव मिस्री ने फेक न्यूज को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश हो गया है। पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रही हैं। कह रहे हैं कि मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की है, यह सब झूठ है। यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक इमारतों को निशाना बना रहा है। भारत में सांप्रदायिक विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आम नागरिक मारे जा रहे हैं, इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी शहीद हो गया। लेकिन, भारत के सैन्य ठिकाने सुरक्षित हैं।

Exit mobile version