New Year Travel Alert: नए साल पर जैसलमेर क्यों बना टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, भीड़, महंगे कमरे वायरल वीडियो ने खोली कौन सी सच्चाई

नए साल पर जैसलमेर जाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। भारी भीड़ के कारण होटल महंगे हो गए हैं। वायरल वीडियो में एक महिला ने खराब कमरे के लिए 10 हजार रुपये देने का दावा किया है।

Jaisalmer new year travel warning: नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप भी जैसलमेर जाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। राजस्थान का जैसलमेर जिला पिछले कुछ वर्षों में टूरिज्म के लिहाज से लोगों की पहली पसंद बन गया है। सर्दियों के मौसम में यहां का सुनहरा रेगिस्तान, किले, हवेलियां और लोक संस्कृति पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है।
हालांकि, बढ़ती लोकप्रियता के साथ जैसलमेर अब एक बेहद भीड़भाड़ वाला टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। खासतौर पर वीकेंड और नए साल के आसपास यहां हालात काफी खराब हो जाते हैं।

सोशल मीडिया की वजह से बढ़ी भीड़

सोशल मीडिया ने जैसलमेर को इतना मशहूर कर दिया है कि नए साल से पहले ही यहां पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। इसका सीधा असर होटल और होमस्टे के किराए पर देखने को मिल रहा है। कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि वीकेंड पर भी यहां कमरा मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर आप बिना पहले से बुकिंग किए जैसलमेर पहुंचते हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि ट्रैवल एक्सपर्ट्स नए साल पर जैसलमेर जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में महिला ने दी चेतावनी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने जैसलमेर जाने वाले लोगों को साफ चेतावनी दी है। महिला का कहना है कि इस समय जैसलमेर आने से बचना चाहिए, क्योंकि उसका खुद का अनुभव काफी खराब रहा। महिला ने दावा किया कि उसे जैसलमेर में करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद एक कमरा मिला। हैरानी की बात यह है कि उस कमरे का एक दिन का किराया 10 हजार रुपये था।

10 हजार रुपये के कमरे की हालत देख हैरान लोग

वायरल वीडियो में महिला ने जिस कमरे को दिखाया है, उसकी हालत काफी खराब नजर आ रही है। कमरे में जगह-जगह सीलन दिखाई दे रही है। साफ-सफाई का भी खास ध्यान नहीं रखा गया है। बाथरूम गंदा है और कमरे का साइज भी बहुत छोटा है। इतना ही नहीं, कमरे के अंदर एसी अलग से रखा हुआ दिखाई देता है, जो सही तरीके से फिट भी नहीं है। आमतौर पर 10 हजार रुपये में किसी अच्छे होटल में लग्जरी रूम मिल जाता है, लेकिन इस वीडियो ने जैसलमेर की सच्चाई सबके सामने रख दी है। वीडियो में महिला की गोद में एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई।

लोगों के रिएक्शन भी आए सामने

वीडियो में महिला कहते हुए सुनाई देती है, “मैं ईमानदारी से सलाह दूंगी कि इस समय जैसलमेर न आएं।” इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं।
एक यूजर ने लिखा कि वह जयपुर से है, लेकिन कभी जैसलमेर नहीं गया। लोगों को वहां जाने की इतनी बेचैनी समझ नहीं आती। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि भीड़-चाल की वजह से लोग जैसलमेर जा रहे हैं, जबकि वहां पर्यटन के नाम पर कुछ लोगों ने मनमानी शुरू कर दी है।
कई यूजर्स ने यह भी कहा कि जैसलमेर में टूरिस्ट्स के साथ बदसलूकी अब आम बात हो गई है। ऐसे में नए साल पर जैसलमेर जाने से पहले अच्छी प्लानिंग और एडवांस बुकिंग बेहद जरूरी हो गई है।

Exit mobile version