Jamui Rail Accident: मालगाड़ी बेपटरी,कोहरे की मार, बिहार में रेल यातायात अस्त-व्यस्त, यात्रियों के सर्दी में छूटे पसीने

जमुई में मालगाड़ी बेपटरी और घने कोहरे के कारण बिहार में रेल परिचालन प्रभावित हुआ। 14 ट्रेनें रद, 53 डायवर्ट और 6 ट्रेनों का आंशिक संचालन किया गया।

Jamui train derailment Bihar update

Jamui Rail Accident:बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक मालगाड़ी के बेपटरी होने और रविवार को घने कोहरे की वजह से रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। इस दोहरी परेशानी का असर लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ सवारी और मेमू ट्रेनों पर भी पड़ा। रेलवे प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से कई कड़े फैसले लेने पड़े।

जानकारी के अनुसार, आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच किमी 344/05 के पास शनिवार रात करीब 11.25 बजे मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद इस रेलखंड की अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से तकनीकी टीमें और एआरटी मौके पर पहुंचीं और बहाली का काम शुरू किया गया।

पटना-हावड़ा रूट पर सबसे ज्यादा असर

हादसे और कोहरे का सबसे ज्यादा असर पटना-हावड़ा रूट पर देखा गया। पटना से हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनों को गया के रास्ते चलाया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया। इस कारण कई ट्रेनें पटना जंक्शन होकर नहीं जा सकीं।

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से गया मार्ग होते हुए आसनसोल तक डायवर्ट किया गया। पंजाब मेल को जसीडीह होकर बांका-किऊल मार्ग से चलाया गया। वहीं, हावड़ा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस को मधुपुर मार्ग से चलाते हुए जसीडीह से पटना साहिब तक रद कर दिया गया।

कई ट्रेनों के बदले रास्ते, कुछ रहीं रद

रेलवे प्रशासन ने रविवार को कुल 14 ट्रेनों को रद किया, जिनमें छह मेमू ट्रेनें शामिल थीं। इसके अलावा 53 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। छह ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से शुरू और समाप्त किया गया, यानी वे अपने निर्धारित स्टेशन तक नहीं गईं।
साउथ बिहार एक्सप्रेस को आसनसोल से डायवर्ट कर बख्तियारपुर पहुंचने के बाद पुराने मार्ग से आरा के लिए रवाना किया गया। पटना-धनबाद एक्सप्रेस गया मार्ग से चली, जबकि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को गोमो-कोडरमा-तिलैया होते हुए बख्तियारपुर से पटना तक चलाया गया।

अकालतख्त एक्सप्रेस को भी बदले हुए मार्ग से गया होते हुए सीधे डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना किया गया और आसनसोल से पटना के बीच रद रखा गया।

ये 14 ट्रेनें रहीं रद

रविवार को 13105 सियालदह – बलिया एक्सप्रेस, 12369 हावड़ा – देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 13030 मोकामा – हावड़ा एक्सप्रेस, 13029 हावड़ा – मोकामा एक्सप्रेस, 13155 कोलकाता- सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा – अमृतसर मेल, 63571 जसीडीह – मोकामा मेमू, 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, 63573 जसीडीह-किऊल मेमू, 63574 किऊल-जसीडीह मेमू, 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, 63298 झाझा – देवघर मेमू तथा 63297 देवघर- जसीडीह मेमू ट्रेन रद कर दी गई।

आज ये ट्रेनें रहेंगीं रद: सोमवार को 13106 बलिया – सियालदह एक्सप्रेस, तथा 12369 देहरादून – हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस रद रहेगी।

ये छह ट्रेनें रहीं शार्ट ओरिजिनेट-टर्मिनेट

रविवार को 63209 देवघर – पटना मेमू झाझा से, 63510 झाझा – बर्धमान मेमू जसीडीह से तथा 13207 जसीडीह – पटना एक्सप्रेस झाझा से खुली।

इसी प्रकार 13208 पटना – जसीडीह एक्सप्रेस झाझा तक, 63210 पटना – देवघर मेमू झाझा तक तथा 63509 बर्धमान – झाझा मेमू का परिचालन जसीडीह तक ही हुआ।

ये 53 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं

15048 गोरखपुर-कोलकाता, 13128 आरा-कोलकाता

13186 जयनगर-सियालदह

18182 टाटा-थावे

15028 गोरखपुर-संबलपुर

18604 गोड्डा-रांची

13021 हावड़ा-रक्सौल

13185 सियालदह-जयनगर

22499 देवघर-वाराणसी

22500 वाराणसी-देवघर

12274 नई दिल्ली-हावड़ा

12304 नई दिल्ली-हावड़ा

12326 नई दिल्ली-कोलकाता

13005 हावड़ा-अमृतसर

13185 सियालदह-जयनगर

15027 संबलपुर-गोरखपुर

12333 हावड़ा-प्रयागराज

13127 कोलकाता-आरा

12351 हावड़ा-राजेंद्रनगर

12369 हावड़ा-देहरादून

12331 हावड़ा-जम्मूतवी

28181 टाटा-कटिहार

13135 कोलकाता-जयनगर

13165 कोलकाता-सीतामढ़ी

13019 हावड़ा-काठगोदाम

13029 हावड़ा-मोकामा

12306 नई दिल्ली-हावड़ा

22214 पटना जं.-शिवमोग्गा

13006 अमृतसर-हावड़ा

12334 प्रयागराज-हावड़ा

12352 राजेंद्रनगर-हावड़ा

12370 देहरादून-हावड़ा

13186 जयनगर-सियालदह

13288 आरा-दुर्ग

18182 थावे-टाटा

18630 गोरखपुर-रांची

22844 बक्सर-बिलासपुर

18120 जयनगर-टाटा

18622 हटिया-पटना जं.

18105 राउरकेला-जयनगर

13287 दुर्ग-आरा

13331 धनबाद-पटना जं.

12317 कोलकाता-अमृतसर

13127 कोलकाता-आरा

13020 काठगोदाम-हावड़ा

13508 गोरखपुर-आसनसोल

13044 रक्सौल-हावड़ा

22348 पटना जं.-हावड़ा

18184 बक्सर-टाटा

13332 पटना जं.-धनबाद

22500 वाराणसी-देवघर

17006 रक्सौल-हैदराबाद

22844 बक्सर-बिलासपुर एक्सप्रेस

रेलवे की अपील

पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही सामान्य परिचालन बहाल किया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

Exit mobile version