Maharashtra Assembly Election: एकनाथ शिंदे के बयान पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को संदेह था, एकनाथ शिंदे जी ने आज इसे स्पष्ट कर दिया है। हम (महायुति नेता) जल्द ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सामूहिक फैसला लेंगे। बता दें कि आज एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेता जो भी फैसला लेंगे, शिवसेना उसका समर्थन करेगी, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
एकनाथ शिंदे ने पीएम से की बात
एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और कहा कि आप अपना फैसला लें। हमें आपका हर फैसला स्वीकार है। मैं किसी भी तरह से सरकार गठन में बाधा नहीं बनूंगा। शिंदे ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ हैं।
ये भी पढ़े: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हादसे पर अखिलेश यादव ने जताया शोक, भाजपा सरकार पर उठाए सवाल
देवेंद्र फडणवीस का आया प्रतिक्रिया
https://twitter.com/ANI/status/1861762936173445592
अब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हमारे गठबंधन महायुति में कभी कोई मतभेद नहीं रहा। हमने हमेशा मिलकर फैसले लिए हैं और हमने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद हम मिलकर फैसला लेंगे (मुख्यमंत्री पद के बारे में)। कुछ लोगों को संदेह है जिसे एकनाथ शिंदे जी ने आज दूर कर दिया है। जल्द ही हम अपने नेताओं से मिलेंगे और फैसला लेंगे।” महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान पर भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद के बारे में जो भी फैसला लेंगे, शिवसेना उनके उम्मीदवार का पूरा समर्थन करेगी।”
ये भी पढ़े: Maharashtra Election: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? शिंदे के बयान के बाद सस्पेंस बरकरार










