विधायक के आश्वासन पर धरना किया स्थगित, नाराजगी जताते हुए नारेबाजी कर धरना किया शुरु

खबर जनपद पीलीभीत के बीसलपुर से है, जहां लगातार तीन दिनों से धरना दे रहे ग्रामीणों को आखिरकार भाजपा विधायक ने मना ही लिया। ग्रामीण ललौरगुजरनपुर के बजाए पुरैना में देवहा नदी पर पुल बनाने की मांग करते चले आ रहे थे। विधायक और उनके पिता व पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से सौहार्दपूर्ण माहौल में गुरुवार को बात की तो हल निकल गया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया।

नारेबाजी कर धरना किया शुरु

1 बीसलपुर के गांव पुरैना के ग्रामीण भीम आर्मी व किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की अगुवाई में स्थानीय विधायक विवेक वर्मा के आवास पर बीते तीन दिन से धरनारत थे। पहले ग्रामीणों ने नदी तट पर धरना दिया उपरांत थाना दिवस में पहुंच कर आवाज बुलंद की थी। इसके बाद विधायक के आवास पर पहुंच कर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी कर धरना शुरू कर दिया था।

गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचे विधायक विवेक वर्मा एवं पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने आंदोलनकारियों से वार्ता की। पुरैना में पुल बनवाए जाने के लिए सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को 30 जून को गांव में ले जाकर सर्वे कराए जाएं। पुल के लिए शासन स्तर पर पैरवी किए जाने का भरोसा दिया। बता दें कि ललौरगुजरनपुर में 23 करोड़ की लागत से देवहा नदी पर पुल निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि पुल पुरैना में बनें.. गुरुवार को विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने तीन दिनों से चल रहा धरना स्थगित कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा धरना स्थगित किए जाने के बाद विधायक ने राहत की सांस ली है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version