Baba Bagheshwar in Gyanvyapi: धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- मस्जिद नहीं शिव मंदिर हैं ज्ञानवापी

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिए धीरेन्द्र शास्त्री के बयान रुकने का नाम नहीं लेते शायद यही वजह की अपने बयानो के चलते वह ज्यादा चर्चा में रहते है। आपने देखा ही होगा की वह लगातार ज्ञानवापी मुद्दे पर अपनी प्रतीक्रिया देते आए हैं। वहीं अब धीरेन्द्र शास्त्री ने तो साफ तौर पर लोगो को चेतावनी दे डाली है।

ज्ञानवापी मस्जिद नहीं, शिवमंदिर है- धीरेंद्र शास्त्री

बता दें कि इस वक्त ज्ञानवापी का मामला गरमाया हुआ है। इसी बीच बाबा ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसका वीडियो लागातार वायरल हो रहा है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं, शिवमंदिर है, इसे मस्जिद कहना बंद करो। अब बाबा का बयान किन लोगो की ओर इशारा कर रहा है ये समझने वाला विषय है क्योकि कही न कही इसे चेतावनी रुप में भी देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि यह पहली मरतबा नहीं है कि धीरेन्द्र शास्त्री ने इस तरह का बयान दिया है इससे पहले भी धीरेन्द्र शास्त्री यह बात कह चुके है कि ज्ञानवापी एक ज्ञान का कुआं है। ज्ञानवापी खुद में परिपूर्ण है। इसका जिक्र कुरान में नहीं, मैंने कभी कुरान पढ़ा नहीं अगर उसमें कही उल्लेख हो ज्ञानवापी का तो मुझे बताइएगा। सरकार ज्ञानवापी के लिए लड़ रही है जल्द इसका हल भी निकालेगी। ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है. सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर कह रही हैं.. ज्ञानवापी शिवमंदिर है हम इसका समाधान चाहते है।

Exit mobile version