जयपुर। 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ था. इसके नतीजे जब 3 दिसंबर को सामने आए थे. यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बहुमत की सरकार बनाई. सबको चौंकाते हुए बीजेपी ने सूबे का सीएम ब्राह्मण चेहरा देते हुए भजनलाल शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. अब राजस्थान में विभागों का बंटवारा हुआ है. राजस्थान सरकार में सर्वाधिक विभाग मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने पास रखा है.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा को मिली ये 8 जिम्मेदारी
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है. सूबे का सर्वाधिक विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास रखा है. सीएम ने 8 विभागों को अपने अंडर में रखा है. इसमें कई प्रमुख विभाग भी उनके पास ही है. सीएम ने गृह विभाग, आबकारी विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग जैसे 8 महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी अपने पास रखी है. उनके अलावा सूबे के डिप्टी सीएम को भी विभाग दिया गया है.
https://twitter.com/ANI/status/1743229628523921513
दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मिली इनकी जिम्मेदारी
बता दें कि राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास वित्त विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास समेत 6 महत्वपूर्ण मंत्रालयों को दिया गया है. वहीं सूबे के दूसरे डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सहित 4 महत्वपूर्ण विभागों को सौंपा गया है. कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजस्थान में विभागों का बंटवारा 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बांटा गया है.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir