Bareilly Shravasti Accident: दीपावली के उल्लास से भरे दिन करीब थे, और बाहर काम करने वाले मजदूरों का अपने घर लौटने का उत्साह आसमान छू रहा था। हर चेहरे पर घर-परिवार से मिलने की आस थी, पर क्रूर नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। शुक्रवार की रात, बरेली और श्रावस्ती में हुए दर्दनाक सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। जिन आंखों में अपनों को देखने की चमक थी, आज उनमें अनंत आंसू हैं। इन बेकाबू रफ़्तार के शिकार हुए लोग सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि किसी के बेटे, भाई और मासूम बच्चे थे, जिनकी जीवन की डोर अचानक टूट गई। इन हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। त्यौहार की यह आहट अब चीख-पुकार और सन्नाटे में बदल गई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
बरेली: इको वैन और बस की भीषण टक्कर
बरेली के भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक इको वैन और बस की भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब 12 मजदूर मथुरा से काम करके दीपावली मनाने अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे। वैन में ड्राइवर समेत कुल 13 लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ओवरटेकिंग के प्रयास में यह टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि इको वैन के परखच्चे उड़ गए और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। मौके पर ईको चालक सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में खगड़िया के राकेश, लहुआ के गौरव और खदेवा के जितेंद्र शामिल हैं। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कटर से गाड़ी काटकर बाहर निकाला और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। क्षेत्राधिकार फरीदपुर संदीप सिंह ने घटना की पुष्टि की है। घायलों में से कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
श्रावस्ती: तेज रफ़्तार का कहर
बरेली के अलावा, श्रावस्ती में भी तेज रफ़्तार ने दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की जान ले ली।
पहली घटना इकौना थाना क्षेत्र के बाईपास के पास हुई, जहाँ मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन भाइयों को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बेरहमी से टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 वर्षीय आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो अन्य भाई सूरज (18) और प्रिंस (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सूरज को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Triple Murder Case: गांगनौली में तीन हत्याओं के बाद पुलिस से हुई थी झड़प, तोड़फोड़ के मामले में 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दूसरी घटना पटखौली कला ग्राम में हुई, जहाँ सड़क किनारे शौच कर रहे 4 वर्षीय मासूम अनूप को एक तेज रफ़्तार स्कूली बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं के बाद ट्रक और बस के चालक मौके से फरार हो गए हैं। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चालकों की तलाश की जा रही है।
इन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवर-स्पीडिंग के घातक परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे त्यौहार का माहौल गहरे दुख में डूब गया है।