दुबई के शेखों तक लड़कियों की सप्लाई करता था बाबा, चैट्स ने खोली काली करतूतें

दुबई कनेक्शन से जुड़े बाबा स्वामी चेतान्यानंद की असलियत व्हाट्सऐप चैट्स से उजागर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि वह न सिर्फ महिलाओं का शोषण करता था, बल्कि शेखों तक लड़कियों की सप्लाई की कोशिश करता था।

Baba Swami Chetanyananda Dubai Sheikh supply of girls: उत्तराखंड में गिरफ्तार हुआ स्वामी चेतान्यानंद उर्फ पार्थ सारथी खुद को अध्यात्म और शिक्षा का चेहरा बताकर समाज में जगह बना रहा था, लेकिन उसकी असलियत व्हाट्सऐप चैट्स ने उजागर कर दी। बाबा न सिर्फ महिला अनुयायियों को बहकाता था, बल्कि दुबई के शेखों तक लड़कियों की सप्लाई की कोशिश करता था। एक चैट में उसने साफ लिखा कि “दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या तुम्हारी कोई दोस्त है?” यह खुलासा पुलिस को भी हिला देने वाला साबित हुआ। मोबाइल से बरामद चैट्स में उसकी हवस, ब्लैकमेलिंग और अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पूरा नेटवर्क सामने आ रहा है। महंगे गिफ्ट्स और झूठे वादों के सहारे वह युवतियों को जाल में फंसाकर विदेश तक भेजने की साजिश रचता था।

Baba Swami Chetanyananda

व्हाट्सऐप चैट्स से खुला गंदा राज

गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बाबा के मोबाइल से कई आपत्तिजनक चैट्स मिले, जिनसे उसकी असलियत सामने आई। वह लड़कियों को ‘बेबी’, ‘डॉटर डॉल’ और ‘स्वीटी’ जैसे शब्दों से संबोधित करता था। कई बार दिन-रात लगातार मैसेज भेजकर मानसिक दबाव डालता और उन्हें अपने करीब लाने की कोशिश करता था। एक चैट में उसने सीधे एक युवती से दुबई के शेख के लिए दोस्त या क्लासमेट भेजने को कहा, जिससे उसका अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन उजागर हुआ।

हनीट्रैप और विदेश कनेक्शन

जांच में सामने आया कि बाबा सिर्फ सेक्सुअल शोषण ही नहीं करता था, बल्कि हनीट्रैप का जाल भी बुनता था। वह युवतियों से कहता कि किसी लड़के संग अंतरंग तस्वीरें खिंचवाकर भेजो, ताकि उस युवक को ब्लैकमेल किया जा सके। बदले में उन्हें पैसे और गिफ्ट्स दिए जाते। कई लड़कियों को उसने अल्मोड़ा समेत अन्य जगहों पर भेजा। यहां तक कि फरारी के दौरान वह लंदन का व्हाट्सऐप नंबर इस्तेमाल करता रहा और लगातार संपर्क में बना रहा।

सीसीटीवी और निगरानी का खेल

Baba Swami Chetanyananda के मोबाइल से HIK Vision ऐप भी मिला, जिसके जरिए आश्रम के सभी सीसीटीवी कैमरे उसके कंट्रोल में थे। वह हर गतिविधि पर नजर रखता और मौका पाकर लड़कियों को अपने कमरे में बुला लेता। महंगे गहने, घड़ियां और डिज़ाइनर गिफ्ट्स देकर युवतियों को लुभाता और एयरहोस्टेस बनने का झांसा देकर उन्हें नेटवर्क में शामिल करता।

पुलिस की जांच और चौंकाने वाले तथ्य

पुलिस के मुताबिक, Baba Swami Chetanyananda का नेटवर्क देश से खाड़ी देशों तक फैला हुआ था। कई चैट्स डिलीट कर दिए गए थे, लेकिन रिकवरी में चौंकाने वाले राज खुले। इनमें उसके हवस भरे मैसेज, ब्लैकमेलिंग और लड़कियों को दुबई भेजने की साजिशें साफ दिखीं। अब पुलिस इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच कर रही है, जिससे आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार वालों को मिली अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव ने किया बड़ा ऐलान

Exit mobile version