देशभर में 8 मार्च को होली का त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाएगा। होली का मतलब ही हैं खूब सारी मस्ती और ढेर सारा गुलाल। वहीं लोगों के दिलों में इस त्यौहार का खुमार अभी से देखा जा सकता हैं। लोग पार्टी अरेंज करने में लगे है या फिर रंगों की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं हर कोई होली की तैयापिियों में जुटा हैं। लेकिन इस रंगो के त्यौहार में कई लोग अपनी स्किन को लेकर बेहद सेंसटिव हो जाते हैं। दरअसल, रंगों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की वजह से लोगों की स्किन पर बेहद गहरा असर पड़ता है। जिस वजह से स्किन पर रैशेस, जलन, खुजली आदि की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस साल अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अगर पहले से कुछ घरेलू उपायों को जान लें तो स्किन एलर्जी की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं।
बेसन का इस्तेमाल – बेसन काफी ज्यादा आपके चेहरों को ग्लो रखने में मदद करता है, लेकिन अगर बात रंगो की हो तो सबसे पहले पानी और बेसन का घोल बना लें और होली खेलने के बाद आप इसकी मदद से स्किन के रंगो को निकालें। इसके लिए आप पहले त्वचा को धो लें और फिर क्रीम की तरह इस घोल को पूरे बॉडी पर लगा लें। आप एक कटोरी में 4 चम्मच बेसन, एक चम्मचहल्दी, पानी मिलाकर इसे बना सकते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें नारियल या सरसों तेल भी मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसा करने से रंग बिना नुकसान पहुंचाएं आसानी से निकल जाएगा।
दहीं का इस्तेमाल- अगर आप स्किन की एलर्जी से बचना चाहते हैं तो दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन को नरिश करने साथ-साथ एलर्डजी से बचाने में मदद करेगा। आप इसमें बेसन, पिसा दाल पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर स्किन पर जलन हो रहा हो तो आप होली खेलने के बाद पूरे शरीर पर दही लगाकर कुछ देर सूखने दें फिर पानी से धों लें।
नारियल का तेल- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप होली खेलने के पहले त्वचा पर कोकोनट ऑयल लगा सकते हैं। इससे कैमिकल वाले रंगों का प्रभाव स्किन पर कम पड़ेगा और ये स्किन के पहली सतह पर एक लेयर बना देगी। इस तरह एलर्जी की संभावना भी कमा होगी।
घी करें अप्लाई- अगर होली खेलने के दौरान आपकी स्किन पर किसी तरह की समस्या लगे या जलन महसूस हो तो आप तुरंत उस जगह को धो लें और त्वचा पर गाय का घी लगाकर मालिश कर लें. कुछ ही देर में स्किन की समस्या शांत हो जाएगी.
एलोवेरा का इस्तेमाल- आप इस बार होली खेलने से पहले ही घर में एलोवेरा जेल खरीदकर रख लें. ये हर तरह की स्किन एलर्जी से हमें प्रोटेक्ट कर सकता है. एलोवेरा में एंटी एलर्जी, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को संक्रमण या रैश आदि से बचाते हैं. लेकिन अगर एलर्जी कंट्रोल में नहीं हो रही हो तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें