CBSE Date Sheet 2025 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

CBSE Date Sheet 2025 : जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 को समाप्त होंगी......

CBSE Date Sheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। छात्र अपनी परीक्षा की डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।

15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम 

जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी।कक्षा 12वीं का पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ आरंभ होगी।

डेटशीट के अनुसार करें ये

हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होते हैं। छात्र और अभिभावक इस डेटशीट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पढ़ाई की योजना इस डेटशीट के अनुसार बनाएं और परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी करें।

Exit mobile version