CBSE Result 2024 : खत्म हुआ इंतजार, इस तारीख को आएगा 10वीं और 12वीं का परिणाम, ये रही डिटेल्स…

CBSE Result 2024 out

CBSE Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के विद्यार्थियों की धड़कने अब बढ़ने वाली हैं, क्योंकि सीबीएसई अब जल्दी ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणामों की घोषणा करने वाली है। बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन (CBSE Result 2024 Notification) जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है।

सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर इस संबंध में कहा कि “दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित हो सकते हैं।” कहा जा रहा है कि 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेस के रिजल्ट एक ही दिन अनाउंस हो सकते हैं।

कैसे देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? (CBSE Result 2024)

यह भी पढ़ें :  CBSE Result 2024: इन चार तरीकों से 10th and 12th board exam results online check करें

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट घोषित होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा SMS और DigiLocker के जरिए भी अपना परिणाम चेक सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे बताए गए वेबसाइट के जरिए भी कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट देख सकते हैं।

परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक चाहिए?

परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर 33% अंक लाने होंगे। बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 और 2 अप्रैल, 2024 के बीच दो महीनों में आयोजित की गईं थी।

Exit mobile version