CBSE Term 1 Result 2022: देश के लाखों छात्र-छात्राएं जिन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित टर्म-1 की परीक्षा में भाग लिया था. उन्हें अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. टर्म-1 की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. सीबीएसई द्वारा क्लास 10 और क्लास 12 टर्म-1 परीक्षा के परिणाम (Result) जल्द घोषित होने की उम्मीद है. सीबीएसई (CBSE) द्वारा क्लास 10 व 12 के लिए सीबीएसई टर्म 1 परीक्षाओं का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2021 में कराया गया था।
पूर्व में सीबीएसई ने टर्म-1 परीक्षा के नतीजों को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक जारी किए जाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम कल यानि 20 फरवरी को घोषित कर दिए जाएंगे. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं टर्म-1 परीक्षा 2021-22 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 वीं और 12 वीं के टर्म-1 के रिजल्ट में स्कूलों के द्वारा दिए जाने वाले इंटरनल मार्क्स भी शामिल होंगे. स्कूलों की ओर से परीक्षार्थियों के किए गए आंतरिक मूल्यांकन के नंबर की सूची बोर्ड को दे दी गई है. सीबीएसई द्वारा टर्म-2 की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की थी. जिसके अनुसार परीक्षाएं 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी. लेकिन छात्र-छात्राओं को अभी डेट शीट का इंतजार है।
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) cbse.nic.in पर जाएं.
- ‘सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022’ या ‘सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्म तिथि डालें.
- सबमिट करें. इसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।