KGMU ने शुरू किया नर्सिंग के क्षेत्र में नया कोर्स, इतनी रहेगी फीस

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU- King George’s Medical University) में इस साल 2022 से नर्सिंग के क्षेत्र में स्पेशिएलिटी का एक अलग कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स में क्रिटिकल केयर नर्सिंग का प्रमाण-पत्र कोर्स तीन महीने का होगा और इसे एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग चलाएगा।

मैनेजमेंट ने बताया कि इस कोर्स के लिए विभाग में मात्र 30 सीटें ही आवंटित की गई हैं। कोर्स में बीएससी नर्सिंग या जीएनएम पास अभ्यर्थी ही प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए 01 अगस्त 2022 से आवेदन शुरू किए गए हैं जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हों, वह 20 अगस्त तक KGMU की वेबसाइट www.kgmu.org पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए क्लिक करें लिंक

हर एंट्रेंस एक्जाम की तरह इसमें भी एंट्रेंस एक्जाम होगा। एक सितंबर 2022 से कोर्स की क्लास शुरू की जायेंगी। मैनेजमेंट ने यह भी बताया कि कोर्स की फीस 15 हजार निर्धारित की गई है। कोर्स का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ जी.पी. सिंह के नेतृत्व में कोर्स के डायरेक्टर डॉ ज़िया अरशद द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version