Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
असम राइफल्स में ट्रेड्समैन पद पर निकली है भर्ती ऐसे करे इन पद पर अप्लाई

असम राइफल्स में ट्रेड्समैन पद पर निकली है भर्ती, ऐसे करें इन पदों पर अप्लाई

सरकारी नौकरी  की तैयारी करने वाले अभियार्थीयों के लीए इन पदों पर भर्ती की जानकारी हम आपके लीए लेकर के आए है। नीचे दी गई जानकारी की मदद से आप इन पदों बताए गए तरीके के अनुसार अप्लाई कर सकते है। आइए जानते है।

  1. असम राइफल्स में ट्रेड्समैन और टेक्निकल पदों पर निकली है भर्ती
कुल पद:    इन पद पर कुल 616 पदों    पर भर्ती निकाली गई है।   
क्वॉलिफीकेशन:  इन पदों पर नौकरी पाने के लीए आपका 10 वीं या फिर 12 वीं पास होना आवश्यक होगा   
फॉर्म फीस:  फॉर्म फीस की बात करें तो  Group B के लीए 200 रूपये
Group C के लीए 100 रूपये  
उम्र:18 से 23 साल के व्यक्ति ही पदों के लीए आवेदन कर सकते है।   
फॉर्म की आखिरी तारीख: 19 मार्च इन पदों के लीए आखिरी तारीख    
फॉर्म लिंक:इस लिंक के जरीए आप फॉर्म को भर कर पद के लीए आवेदन कर सकते है।assamrifles.gov.in  
सिलेक्शन प्रोसेस:  रिटेन पेपर
फिजीकल टेस्ट
स्किल टेस्ट देना जरूरी होगा  
 
सैलरी:28,600 से 76,800 प्रति माह सैलरी होगी   
कुल पद:कुल 6 पदों पर वेकेंसी निकली है।
लाइन मैन
स्टाफ नर्स
के पद के लीए भर्ती निकाली गई है।
Qualifications:12वीं या फिर Bsc ग्रेजुएट इन पद के लीए आवेदन कर सकते है।
उम्र: 21 से 30 वर्ष उम्र वाले इन पद के लीए आवेदन कर सकते है।
फॉर्म फीस:General: 1,000 रूपये   OBC: 500 रूपये SC/ST: 300 रूपये EX-SERVICEMAN:800 रूपये
फॉर्म लिंक: iforms.mponline.gov.in/
इन तारीख पर फॉर्म भरें: 4 अप्रेल 2023 तक इस फॉर्म को भर सकते है।
सिलेक्शन प्रोसेस:इंटरव्यू
सैलरी:20,200 से 38,800 तक होगी
कुल पद:कुल 598 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
Technical assistant: 331
Scientific Officer: 196
Scientist-B:  71
Qualifications:बता दें इन पद पर आवेदन के लीए हर पदों के लीए अलग-अलग क्वॉलिफीकेशन की जरूरत होगी नॉटिफीकेशन को देख कर आप क्वॉलिफीकेशन की जानकारी पा सकेते है।
उम्र:21 साल से 30 वर्ष के बीच पदों के लीए आवेदन कर सकते है।
फॉर्म फीस:General: रूपये
OBC: 800 रूपये
SC/ST और महिलाएं: फ्री
फॉर्म लिंक:recruitment.nic.in
इन तारीख पर फॉर्म भरें:4 मार्च 2023 से
4 अप्रेल 2023 तक फॉर्म को भरा जा सकता है।
सिलेक्शन प्रोसेस:*Written Test
* Interview
सैलरी:55 हजार
से 1.4 लाख रूपये
कुल पद:   40इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग: 30 रिमोट सेगमेंट विभाग: 10  
Qualifications:Graduate/ कंप्यूटर साइंस और  आईटी
उम्र:21  साल से 30 साल के बीच इन पद के लीए आवेदन कर सकते है।
फॉर्म फीस:General: 500 रूपये OBC: 500 रूपये SC/ST:100 रूपये
फॉर्म लिंक:aicofindia.com
इन तारीख पर फॉर्म भरें:24  मार्च 2023 इस फॉर्म की आखिरी तारीख है।
सिलेक्शन प्रोसेस:रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के जरीए चयन किया जाएगा
सैलरी:45,000 से 96,000
Exit mobile version