Jobs vacancy
नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लीए खुश खबर अगर आप इस समय नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए ये जानकारी किसी खुशी से बढ़कर नहीं होगी आज हम आपके लीए सरकारी नौकरी की जानकारी लेकर के आएं है। अगर आप नौकरी की तलाश में जुटे हुए है, तो आज ही आप इन पदों पर भर्ती के लीए आवेदन कर सकते है। आज हम आपके लीए कुछ पदों पर भर्ती की जानकारी लेकर के आए है। आइए जानते है, इन पदों पर वेकेंसी के बारें में
इन पदों पर करें आवेदन
- इलाहबाद हाईकोर्ट में निकली है भर्ती
नीचे दिए गए पद पर आप फॉर्म भर कर वेकेंसी की जानकारी पा सकते है। इलाहबाद के हाईकोर्ट में क्लर्क की वेकेंसी निकली है। बता दें कुल पद 32 होंगी इन 32 पदों पर आवेदन के लीए आपके पास लॉ बैचलर डिग्री होनी चाहिए बात करें फॉर्म भरने करने की तारीख की तो बता दें कि 21 मार्च 2023 इस पद के लीए आखिरी तारीख होगी आपको इंटरव्यू के दौरान आपको सिलेक्ट किया जाएगा वहीं आवेदन के लीए उम्र 21 साल से 26 साल तक ही होगी इस बता दें 25,000 तक की सैलेरी इस पोस्ट पर आपको दी जाएगी फॉर्म को भरने के लीए आप दी गई वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर पद के लीए आवेदन कर सकते है।
2. CRPF
इसके अलावा आप सभी CRPF में निकली कांस्टेबल और अन्य ड्राइवर पद पर वेकेंसी निकली है।आप 9212 पदों पर वेकेंसी के लीए आवेदन कर सकते है। बता दें यहा कुल 9212 पदों पर भर्ती के लीए वेकेंसी निकली है। पुरूषो के लीए 9015 और महिलाओं के लीए 107 पद पर वेकेंसी दी जा रही है। ड्राइवर पद के लीए आपकी उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होना जरूरी है। वहीं अन्य पद के लीए आपकी उम्र 18 से 23 साल के बीच ही होनी चाहिए वहीं इस पद पर आवदेन के लिए QUALIFICATION की बात की जाए तो बता दें कि आपके पास 10 वीं पास/HMV ड्राइंविंग लाइंसेंस होना जरूरी है। इस पद पर आवेदन के लीए 27 मार्च 2023 से 25 अप्रेल 2023 तक इसके फॉर्म को भरा जा सकता है। बात करें सिलेक्शन प्रोसेस की तो बता दें इसके लीए आपको WRITTEN EXAM की तैयारी करनी पड़ेगी उसी के आधार पर आपका इस भर्ती के लीए चयन किया जाएगा वहीं crpf.gov.in/recruitment.htm इस लिंक के जरीए आप फॉर्म को आसानी से भर सकेंगे बात करें फॉर्म के फीस की तो जनरल, ओबीसी के लीए 100 रूपये और एससी,एसटी और महिलाओं के लीए फ्री होगा बात करें इसममें मिलने वाली सैलरी की तो 15,600 से 60,600 प्रति माह दिया जाएगा
3. मध्य प्रदेश में स्टॉफ नर्स और वेटनरी डॉक्टर पद
मध्य प्रदेश में स्टॉफ नर्स और वेटनरी डॉक्टर पद के लीए वेकेंसी निकली है। इन पद पर आवेदन के लीए कुल पद 4852 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों में ANM, फॉर्मासिस्ट,लैब टेक्निशियन,रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स पुरूष और महिलाएं दोने के लीए इन पदों पर भर्तीयां निकली है। https://mppsc.mp.gov.in दिए गए लिंक पर आप सभी जाकर के इन पद के लीए आवेदन कर सकते है। इस फॉर्म की आखिरी तारीख 29 मार्च 2023 है। अगर अब तक आपने अप्लाई नहीं किया तो जल्द ही फॉर्म को भर कर इन पदों के लीए अप्लाई कर सकते है। वहीं पदों पर सिलेक्शन दो तरीके से लिखीत परिक्षा और मेडिकल टेस्ट के जरीए किया जाना है। हर पद के लीए qualification अलग है। जनरल के लीए 560 और एससी और एसटी के लीए कुल 310 पद पर भर्ती निकाली गई है। उम्र की बात की जाए तो आपकी उम्र 18 साल से 40 साल तक होना जरूरी है। सैलरी 15,600 से 39,100 रूपय होगी
4. भारतीय सेना में इन पद पर है भर्ती
भारतीय सेना में भी जॉब की तलाश करने वाले पदों के लीए आवेदन कर सकते है। बता दें कुल कितने पदों पर वेकेंसी निकली है, इस बात की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन धार्मिक शिक्षक और हवलदार सर्वेयर पद के लीए वेकेंसी निकाली गई है। पद पर आवेदन के लीए joinindianarmy.nic.in/ इस लिंक पर जा कर के पद के लिए आवेदन कर सकते है। आवदेनकर्ताओं का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इस पद पर आवेदन के लीए 20 मार्च 2023 तक का ही समय है। फॉर्म की फीस जनरल और ओबीसी के लीए 250 रूपये और एससी और एसटी के लीए भी 250 रूपये है। सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए तो ऑनलाइन कंप्युटर पर परिक्षा और भर्ती रैली और इंटरव्यू के बाद पद पर सिलेक्ट किया जाएगा पद पर आवेदन के लीए 20 साल से 34वर्ष तक की उम्र होना जरूरी है। सैलरी की बात की जाए तो बता दें 39,500 से 50,000 रूपये प्रति माह के बीच होगी
5. UPSC VACANCY
UPSC परिक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लीए वेकेंसी निकाली गयी है। इनमें निकली वेकेंसी के लीए कुल 577 पद है, जहां एनफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर का पद शामिल है। बता दें के लिए कुल 418 और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद के लीए 159 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पद पर आवेदन के लीए 18 साल से 35 साल की उम्र होना आवश्यक होगा QUALIFICATION की बात की जाए तो इन पदों के लीए सिर्फ ग्रेजुएट होना जरूरी होगा पद के लीए फॉर्म की फीस एससी एसटी और महिलाओं के लीए फॉर्म फीस बिल्कुल फ्री होगी जबकी जनरल और ओबीसी के लीए 25 रूपय होगी इस भर्ती के लीए आपको रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के दौरान होगा वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 की है। दिए गए इस लिंक www.upsconline.nic.in के जरीए पदों पर आवेदन कर सकते है। बात करे मिलने वाली सैलरी की तो इसमें 50,000 से 85,000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी