UP Election 2022: गाजीपुर में सपा और बसपा पर जमकर बरसे सीएम शिवराज सिंह चौहान

UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गाजीपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को ‘दंगेश’ कहकर संबोधित किया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पीएम मोदी का जन्म भारत में राक्षसों को खत्म करने और लोगों का कल्याण करने के लिए हुआ है. पीएम मोदी ने आज चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए भेजने का फैसला किया है.’ उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा- अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. जैसे औरंगजेब ने अपने पिता को बंद कर दिया और सत्ता की बागडोर छीन ली. जब वह अपने पिता के नहीं हो सकते तो जनता के कैसे हो सकते हैं?’

शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बड़ी बात

यूपी के गाजीपुर में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ही भारत में वैक्सीन बनी थी. अखिलेश ने कहा कि यह मोदी की वैक्सीन है लेकिन चुपचाप खुद वैक्सीन लगवा लिया. अखिलेश यादव की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए. वह अखिलेश नहीं ‘दंगेश’ हैं. सपा वालों ने कभी लोगों को फ्री में गेंहू दिया था क्या? ये जनता को देते नहीं हैं खुद खा जाते हैं. समादवादी पार्टी की साइकिल में भ्रष्टाचार का पहिया लगा है और पेंडल कमीशन का और इसे माफिया चलाते हैं. अगर ये साइकिल होती तो जनता तबाह और बर्बाद हो जाती।

Exit mobile version