UP Election 2022: मऊ के चुनावी सभा में अखिलेश बोले- हम फौज और पुलिस में भर्ती निकालने का करेंगे काम

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच आज मऊ में अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के लोग गंगा मैया के पानी में स्नान करने और छूने के बाद भी झूठ बोलते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब से सपा और छड़ी साथ आई है तब से विरोधियों के छक्के छूट गए हैं. हम लोग गंगा मैया का पानी उठाकर सच बोलने की कसम लेते हैं लेकिन बीजेपी के लोग गंगा मैया के पानी में स्नान करने और छूने के बाद भी झूठ बोलते हैं. हार से घबराई बीजेपी का बरताव बदल गया है.स्वामी प्रसाद मौर्य जी के ऊपर अटैक किया गया. राजीव राय पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा. ओम प्रकाश राजभर जी जब नॉमिनेशन करने गए उनको भी अपमानित करने का काम किया गया. अब बीजेपी के पास कोई वोट नहीं बचा. बीजेपी के लिये ये कहावत, अब पछताए होत क्या जब साँड़ चर गए सब वोट.’

सपा प्रमुख ने बीदजेपी पर साधा निशाना

सपा प्रमुख ने आगे कहा, ‘नौजवान साथी जानते होंगे कि इतने वर्षों में आपको कोई नौकरी-रोजगार नहीं मिला. हम नौजवानों से कह कर जा रहे हैं कि फौज-पुलिस में भर्ती निकालने का काम करेंगे. सपा सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे बुनकरों के लिए बड़ा बाजार बनाने का काम करेंगे, जिससे बड़े-बड़े व्यापारी उन तक पहुंच जाएं.’ अखिलेश यादन ने सपा पर निशाना सधते हुए कहा, ‘देश भर से बीजेपी के नेता यूपी आ गए हैं. अगर इन नेताओं का आप भाषण सुनेंगे तो जो छोटे नेता हैं वो छोटा झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता हैं वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.’

Exit mobile version