जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, 5 विदेशी आतंकवादियों का हुआ एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में शुक्रवार को हुई आतंकावदियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादियों के एनकाउंटर की जानकरी सामने आई। मामले की जानकारी मिलते ही जवानों ने पूरे इलाके को घेरते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आपको बता दें की इस बात की जानकारी और पुष्टी कश्मीर जोनल पुलिस ने की है।

 

बताया जा रहा है कि पुलिस को अपने सूत्रों के हवाले से आतंकियों के होने की खूफिया जानकारी मिली थी। सके बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जवानों को करीब आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने ट्वीट किया, “कुपवाड़ा जिले में सेना व पुलिस की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी।” इस से पहले भी 13 जून को मिले दो आतंवादी मारे गए थे।

 

Exit mobile version