IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस समेत इन्हें नहीं मिला मौका, पडिक्कल-जगदीशन दिखाएंगे दमखम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामें का ऐलान कर दिया गया है। टीम में एन जगदीशन को विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामें का ऐलान कर दिया गया है। टीम में एन जगदीशन को विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टीम के उपकप्तान रविंद्र जडेजा होंगे। जबकि कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। भारत की टेस्ट टीम में देवदत्त पडिक्कल को भी मौका मिला है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। अय्यर ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अपनी पीठ की समस्या के बारे में बताया था, जिसके चलते उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।

अजीत अगरकर की अगुआई में गुरुवार 25 सितंबर 2025 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने दो युवा क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में मौका दिया है। जबकि शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर दिया गया है। मोहम्मद शमी का चयन भी टीम में नहीं किया। मोहम्मद शमी के नहीं चुने जाने को लेकर अजीत अगरकर ने कहा, मेरे पास कोई अपडेट नहीं है। हम जानते हैं कि एक परफॉर्मर के तौर पर वह क्या कर सकता है, लेकिन उसे और क्रिकेट खेलना होगा।

शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पिछली बार टेस्ट सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था। उस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी। रोहित शर्मा अब टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो करुण नायर की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है। ऋषभ पंत अभी चोट से नहीं उबर पाए हैं। उनकी जगह रविंद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है। ऐसे में ध्रुव जुरेल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में प्रमुख विकेटकीपर होंगे। एन जगदीशन रिजर्व विकेटकीपर होंगे। जैसाकि उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर का चयन नहीं हुआ।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना प्रभाव नहीं डालने वाले करुण नायर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से ड्रॉप किया गया है। इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नायर केवल एक ही अर्धशतक जमा पाए थे। श्रेयस को लेकर अजीत अगारकर ने कहा वह एक सीनियर खिलाड़ी हैं, वह भारत ए के कप्तान भी रह चुके हैं। हम कई खिलाड़ियों में एक लीडर के गुण तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, वह अपनी फिटनेस के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। सबसे बढ़कर, हम चाहते हैं कि वह खेलें और अच्छा खेलें। इशान किशन को नहीं चुनने पर वह बोले, वह ईरानी टीम में है। जब हमने इंडिया ए को चुना था, तब वह फिट नहीं था। अब वह फिट है। हम चाहते हैं कि वह थोड़ा और क्रिकेट खेले और कुछ अच्छा प्रदर्शन करे।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

 

Exit mobile version