Entertainment News : कच्चा बादाम गर्ल की फिल्मों में हुई एंट्री, पहली फिल्म में मिला माता सीता का किरदार

Entertainment News : सोशल मीडिया पर अपने लटको झटकों पर सभी को नचान वाली और ‘कच्चा बादम गर्ल’ के नाम से फेमस हुई अंजली अरोड़ा अब फिल्मी दुनिया में अपने कदम रखने वाली हैं जी हां, पहले टिक टॉक वीडियोज़ और फिर रील्स पर रातों रात फेमस होने वाली और कंगना रनौत के रिएलिटि शो लॉक-अप फेम अंजली अरोड़ा इस समय अपनी आने वाली नई फिल्म को लेकर चर्चा मे बनी हुई हैं। खास बात ये है कि उन्हें अपनी पहली फिल्म में माता सीता का रोल दिया गया है। इसके साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह हैं।

फिल्मों में पहला डेब्यू देने के लिए रेडी हैं अंजली अरोड़ा

कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर के तौर पर जान जाती हैं जो आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कमाल की रील्स से काफी सारे लाइक्स बटोरती रहती हैं लेकिन अब वो एक  इन्फ्ल्यूएंसर से एक हिरोईन बनने की तैयारी कर रही हैं इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में ई टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में कर दिया ।

Anjali Arora, Entertainment News

ये भी पढ़ें : ‘इन परिवारवादी नेताओं से आप क्या उम्मीद रखते हैं ?’ अखिलेश की मैनपुरी रैली को लेकर योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने बताया कि मैं रामायण कथा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हूं। और इस मूवी में मुझे माता सीता का किरदार दिया गया है। इस पर खुलकर बातकरते हुए उन्होंने कहा कि, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं जो मुझे इस मूवी में ये रोल ऑफर हुआ है। तमाम लड़कियों के ऑडिशन हो जान के बाद ही मुझे ये मौका मिला है।

मैं खुश हूं और थोड़ा डर लग रहा है – अंजली

हाल ही में मीडिया को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में अंजली बताती हैं कि भगवान राम के जीवन पर आधारित फिल्म ‘रामायण कथा’ में मुझे माता सीता का रोल दिया गया है इस फिल्म को अभिषेक सिंह ने डायरेक्ट किया है इस पर उन्होंने कहा कि पहली बार में ही मुझे ऐसा रोल ऑफर किया गया है, और ये एक ऐसा रोल है जिसे कोई भी ना नहीं कह सकता। मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझमें क्या देखा, जो ये रोल ऑफर किया। पर बहुत खुश हूं साथ में थोड़ा डर भी लग रहा है।

Exit mobile version