12th फेल ने ‘गदर’ को छोड़ा पीछे, तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए अब तक की क्या है कमाई ?

Vikrant Massey, !2th Fail

xr:d:DAGCSeYwEdM:6,j:3320703573263198986,t:24041314

Bollywood News । बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल फिल्मी दुनिया में चर्चा का एक मुख्य विषय बन गई है। ये फिल्म साल 2023 में बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है आपको बता दें कि डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 12th फेल ने 23 सालों पुरानी फिल्म ‘गदर’ का भी रिकॉर्ड तोड़कर उसे पीछे छोड़ दिया है।

12th फेल बनी 2023 में लोगों की पहली पसंद

12वीं फेल, ये फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ हुई। रिलीज़ डेट से लेकर आज तक इस मूवी की खासा चर्चा है। वाकई में जिस तरह इस मूवी की स्टोरी है उसी तरह इसके कैरेक्टर्स का रोल निभाने वाले एक्टर्स विक्रांत मैसी और ने भी इसमें चार चांद लगा दिए हैं। यही वजह से कि इसको फैंस बार-बार देखना पंसद करने लगे हैं।

जैसाकि आप सभी जानते हैं कि विक्रांत मैसी और मेधा शंकर को इस मूवी में मनोज कुमार के लीड रोल में देखा गया, जो कि इनके करियर को ऊंचाईयों तक ले जाने वाली फिल्म बन गई है। जी हां, इस फिल्म के आने के बाद तो विक्रांत को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली है।

20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने तीन गुना ज़्यादा कमाई करके दिखाई है, इस फिल्म को सिनेमाहॉलपर लगे भी 25 हफ्ते से ज़्यादा हो गए हैं और शुरुआत से ही इसकी कमाई के आंकड़े में ज़बरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।

विक्रांत मैसी ने फैंस संग शेयर की खुशखबरी

12वीं फेल ने अपना कमाल का जलवा बिखेरकर सिलवर जुबली का रिकॉर्ड बनाकर सभी के सामने एक नया उदाहरण पेश कर दिया है। इस बातकी जानकारी एक्टर विक्रांत मैसी ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी और पोस्ट शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा कि ये मील का पत्थर हासिल करने वाली 23 साल में पहली फिल्म है, हमारे इस सपने को साकार करने के लिए सभी दर्शकों का तहे दिल से धन्यवाद।

Exit mobile version