गोरखपुर गौ-तस्कर कांड पर अखिलेश का फूटा गुस्सा, CM योगी को घेरते आए नज़र

गोरखपुर में गौ-तस्करों द्वारा की गई निडर वारदात पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे एक छात्र की हत्या को सीएम के गृह जनपद में हो रहे 'गोरखधंधे' से जोड़ा और इसे सरकार की बड़ी विफलता बताया है।

Gorakhpur News

Gorakhpur News : गोरखपुर में गौ-तस्करों द्वारा की गई निडर और हैरान करने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे एक युवक की हत्या को सीधे मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में फल-फूल रहे ‘गोरखधंधे’ से जोड़ते हुए इसे सरकार की बड़ी प्रशासनिक असफलता करार दिया है।

‘एक्स’ पर अखिलेश ने सरकार पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “गोरखपुर में पशु तस्करों के खिलाफ जनता का जो आक्रोश फूटा है, उसकी सीधी ज़िम्मेदारी सत्ता में बैठी भाजपा सरकार पर है। ये तस्कर प्रशासनिक संरक्षण में काम कर रहे हैं और जब पुलिस उन्हें बचाने मैदान में उतरती है, तो यह साफ हो जाता है कि सत्ता और अपराध के बीच गहरा गठजोड़ है।”

‘मुख्यनगर’ की नाकामी पर कसा तंज

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर को ‘मुख्यनगर’ कहकर संबोधित करते हुए सवाल उठाया: “अगर मुख्यमंत्री के खुद के क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो या तो वे इस ‘गोरखधंधे’ में किसी स्तर पर साझेदार हैं या फिर उनसे उनका ‘मुख्यनगर’ भी संभल नहीं रहा है। जैसे पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, वैसे ही यहां भी अपराधियों का बोलबाला है। यह स्थिति योगी सरकार की ‘मुख्य नाकामी’ को दर्शाती है।” इसी के साथ उन्होंने मृत युवक के परिजनों को न्याय देने की मांग करते हुए कहा कि, “भाजपा सरकार हटेगी, तभी इंसाफ़ आएगा।”

यह भी पढ़ें : कब से ट्रेन टिकट बुकिंग में होगा बड़ा बदलाव,क्या आधार से जुड़ी…

क्या है यह पूरी घटना?

गोरखपुर के पिपराइच इलाके में रात के समय कुछ गौ-तस्कर गांव में गाय और भैंस चुराने के इरादे से आए थे। ग्रामीणों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो तस्करों ने 19 वर्षीय युवक को अपनी गाड़ी में खींच लिया। परिजनों का आरोप है कि युवक को गाड़ी में घुमाने के बाद गोली मार दी गई और फिर उसका शव सड़क पर फेंक दिया गया। हालांकि, पुलिस ने गोली लगने की बात से इनकार किया है। एसएसपी का बयान है कि युवक की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।

जनता में जगा गुस्सा

इस घटना के बाद गांव में जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग मानते हैं कि यदि अपराधियों को सरकार या प्रशासन का समर्थन न मिला होता, तो ऐसी नृशंस वारदात को अंजाम देना संभव नहीं था। अब जनता न्याय की मांग कर रही है और विपक्ष इसे सरकार की नाकामी और लचर कानून व्यवस्था का नतीजा बता रहा है।

Exit mobile version