सैफ के बेटे जहांगीर को अगवा कर 1 करोड़ की फिरौती मांगने की रची साजिश, बांग्लादेश भागने की फिराक में था चोर

हमलावर शरीफुल ने सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाकर फिरौती मांगने की साजिश रची थी। उसका इरादा था कि 1 करोड़ रुपये लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश लौट जाए। दरअसल, उसे फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए पैसे की जरूरत थी, और इसके लिए वह धन जुटाने की कोशिश कर रहा था।

Saif Ali Case

Saif Ali Case : सैफ अली खान के हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से जुड़ी रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं, जो बेहद चौंकाने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफुल ने सैफ के बेटे जहांगीर को अगवा कर फिरौती मांगने की साजिश रची थी। उसका इरादा था कि 1 करोड़ रुपये की रकम लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश लौट जाए।

सूत्रों के अनुसार, शरीफुल को बांग्लादेश वापस जाने के लिए फर्जी पासपोर्ट की जरूरत थी। इसी वजह से वह पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी से जुड़ी कई और अहम जानकारियां भी उजागर हुई हैं।

सैफ की नौकरानी से मांगे 1 करोड़ रुपये

हमलावर ने सैफ की घरेलू सहायक लीमा फिलिप्स से 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। जब लीमा ने इनकार किया, तो दोनों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान घर के बाकी सदस्य जाग गए, जिससे आरोपी घबरा गया। घबराहट में उसने अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया। पहले उसने लीमा पर हमला किया और जब सैफ अली खान ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो शरीफुल ने उनकी गर्दन और पीठ पर भी जोरदार वार किए।

यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से रचाई शादी, 5 महीने पहले ही दे दिए थे इशारे

कुश्ती का खिलाड़ी है शरीफुल

शरीफुल से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है कि वह बांग्लादेश का एक कुश्ती खिलाड़ी है। बचपन से ही वह अपने इलाके में कुश्ती खेला करता था और कई स्थानीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है। उसकी बेहतरीन फिटनेस भी इसी का नतीजा है। शरीफुल, बांग्लादेश का निवासी है। मुंबई पुलिस ने उसे ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ जारी है।

Exit mobile version