Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान Aamir Khan हो गए थेघायल, फिर भी पूरी की शूटिंग

फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान Aamir Khan हो गए थे घायल, फिर भी पूरी की शूटिंग

नई दिल्ली: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों में अपना 100% देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने, लगान (Lagaan, 2001) मंगल पांडे (Mangal Pandey,2005) गज़नी (Ghajini, 2008) दंगल (Dangal, 2016) और भी कई ऐसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। आमिर फिल्म की कहानी को लेकर उसके अंदर तक चले जाने के लिए भी जाने जाते हैं।

आमिर खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी बहुप्रतीक्षित (Much Awaited) और चर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अभिनेता ने अपनी सभी सफल फिल्मों की तरह ही काफी मेहनत की है। इतना ही नहीं फिल्म के हर सीन में जान फूंकने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों का भी सामना किया है। बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की भूमिका में नज़र आने वाले हैं, जो अपनी लाइफ में अलग-अलग फेज से गुजरता है। फिल्म के इन्हीं फेजो में से एक क्रॉस-कंट्री रनर भी है। फिल्म में जहां लाल सिंह चड्ढा के लंबे समय तक दौड़ने का विचार दर्शकों को रोमांचित लगेगा, तो वहीं इस फिल्म के मुख्य पात्र यानि आमिर खान ने इस सीक्वेंस में अपनी लीमिट्स को काफी पुश किया है।

आपको बता दें कि आमिर खान इस सीक्वेंश के शूट के दौरान चोटिल हो गए थे। अभिनेता ने जब इस फिल्म के लॉन्ग रनिंग सीक्वेंश को शूट करना शुरु किया था,  उसी दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी, लेकिन आमिर खान ने चोट लगने के बाद भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने दर्द से बचने के लिए पेनकिलर्स लिए और सीक्वेंश को पूरा किया।

इस रन सीक्वेंश वाली शूट को आमिर खान किसी भी हाल में नहीं टालना चाहते थे। इसकी वजह थी कोरोना महामारी। कोविड-19 के चलते लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पहले ही काफी टल चुकी थी, जिसके चलते आमिर खान नहीं चाहते थे कि उनकी चोट के कारण फिल्म के इस लॉन्ग सीक्वेंश की शूट फिर से टल जाए।

बताते चलें कि यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज की जाएगी। ये फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है। आमिर के साथ करीना कपूर, चैतन्य अक्किनेनी और मोना सिंह भी अभिनय करती हुई नज़र आएंगी।

Exit mobile version