Aamir Khan : साल 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान आखिरी बार नज़र आए थे। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने से उन्हें गहरा झटका लगा। इसके बाद आमिर ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और एक लंबा ब्रेक ले लिया। हालांकि, इस दौरान वे अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर लगातार चर्चा में बने रहे। अब आमिर खान एक बार फिर सितारे ज़मीन पर के ज़रिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म मई के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
पांच दिनों तक चली शूटिंग
हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आमिर खान ने अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख के साथ एक खास गाने की शूटिंग की है। यह गाना मुंबई के मरोल इलाके में फिल्माया गया, जिसकी शूटिंग पूरे पांच दिनों तक चली। इस सॉन्ग को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है, जो शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्म बना चुके हैं, और कोरियोग्राफी की ज़िम्मेदारी विजय गांगुली ने संभाली। बताया जा रहा है कि यह एक फील-गुड गाना है, हालांकि यह साफ नहीं है कि यह ट्रैक फिल्म की कहानी में शामिल होगा या सिर्फ प्रमोशनल मकसद से शूट किया गया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में भिड़ंत, कई घायल…
सितारे ज़मीन पर को तारे ज़मीन पर की अगली कड़ी माना जा रहा है, मगर इसकी कहानी पूरी तरह अलग होगी। इस बार फिल्म बच्चों की दुनिया पर आधारित नहीं है, बल्कि इसमें एक वयस्क व्यक्ति की मानसिक चुनौतियों को दिखाया जाएगा। कहानी में यह किरदार खेल और दोस्ती के जरिए खुद को स्वीकारने और अपनी आत्म-छवि को संवारने की कोशिश करता है। फिल्ममेकर्स अब तक कहानी और कास्ट से जुड़ी ज़्यादातर जानकारी को गुप्त रख रहे हैं, लेकिन आमिर की वापसी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।