Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक्शन से भरपूर 'लाइगर' का ट्रेलर जारी

एक्शन से भरपूर ‘लाइगर’ का ट्रेलर जारी

Liger Movie Trailer: अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर का शानदार ट्रेलर मेकर्स ने गुरुवार को जारी कर दिया। फिल्म के इस ट्रेलर में इन दोनों के अलावा माइक टायसन और रम्या कृष्णन की भी झलक है। विजय देवरकोंडा ने फिल्म के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

फिल्म के इस ट्रेलर में राम्या कृष्णन ,विजय देवरकोंडा के मां के किरदार में हैं। ट्रेलर में अपने रौबीले अंदाज में रम्या कृष्णन बेटे विजय के बारे में बताते हुए नजर आ रही हैं। वे कहती हैं कि उनका बेटा मिक्स ब्रीड है, वो लॉयन और टाइगर का बेटा है, लाइगर। फिल्म में मशहूर इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन भी शामिल हैं।

लाइगर के ट्रेलर के साथ पहली बार उनका लुक शेयर किया गया। फिल्म में माइक टायसन, विजय को चैलेंज करते हुए दिख रहे हैं। ट्रेलर में अनन्या भी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में विजय काफी एनर्जेटिक लग रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर एक्शन सीन से भरपूर है।

पुरी जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और चार्मी कौर रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 5 भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 25 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी

Exit mobile version