नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की दर्दनाक हत्या को अंजाम देने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद से सिने जगत में हड़कंप मच गया था। (Salman khan Advocate Hastimal Saraswat Threatened) पुलिस ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए सलमान खान की सिक्योरिटी में कोई कमी नहीं छोड़ी थी, लेकिन अब जोधपुर में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत (Hastimal Saraswat) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) की और से धमकी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे।
बता दें कि जोधपुर में ओल्ड हाईकोर्ट के जुबली चेंबर की कुंडी में धमकी भरा पत्र मिला है। (Salman khan Advocate Hastimal Saraswat Threatened) इस पत्र के मिलने के बाद से फिलहाल वकील हस्तीमल सारस्वत (Hastimal Saraswat) के घर पर सिक्योरिटी लगाई जाएगी। इस मामले में पूर्वी जोधपुर के एडीसीपी नाजिम अली (Nazim Ali) का कहना कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को भी ऐसी धमकी मिली थी।
सलमान के वकील सारस्वत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) की ओर से ये धमकी दी गई है। (Salman khan Advocate Hastimal Saraswat Threatened) सलीम खान और सलमान को मिली धमकी में भी राजस्थान कनेक्शन सामने आया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों ने मुंबई में धमकी भरा पत्र पहुंचाया था।
आपको बता दें इससे पहले भी साल 2018 में सलमान खान को मारने की साजिश की जा चुकी है। लॉरेंस गैंग ने गैंगस्टर संपत नेहरा (Sampat Nehra) को सलमान खान की हत्या के लिए मुंबई भेजा था।