नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एक ऐसा नाम जिसकी कुछ सालों से लगभग हर न्यूज पेपर में चर्चा रही है। सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के बाद ये गैंगस्टर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद सुर्खियों में आया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है।

एक तरफ जहां सलमान खान अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई गैंग उन्हें धमकी भरे ईमेंल्स भेज रहा है। इन धमकियों को लेकर अब चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी आ गई हैं। इस गैंग की ओर से राखी सावंत को वॉर्निंग दी गई है। इस बात के बारे में खुद राखी सावंत ने बताया है। राखी ने एक न्यूज चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्हें भी धमकी दी गई है और उनसे कहा गया है कि वे इस मैटर से दूर रहें।

धमकी को लेकर माना जा रहा है कि उन्हें मेल भेजने वाले शख्स का नाम गुर्जर प्रिंस है जो दावा करता है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें, लगभग एक महीने पहले राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सलमान खान का सपोर्ट करते हुए नज़र आ रही थीं।

इससे पहले सलमान खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है। अपनी सुरक्षा को लेकर सलमान ने हाल ही में एक नई बुलेट प्रूफ कार भी खरीदी है। इस कार को स्पेशली इंटरनेशनल मार्केट से खरीदा गया है। सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का प्रमोशन करने में लगे हैं। इस फिल्म को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।