Aishwarya Rai फैमिली पार्टी में अभिषेक बच्चन का न शामिल होना तलाक की खबरों को मिली हवा, Viral Photo

Aishwarya Rai : हाल ही में ऐश्वर्या राय फैमिली की एक पार्टी नजर आई। इस पार्टी में उनकी साथ उनकी बेटी आराध्या भी दिखी, हालांकि इस पार्टी में अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए थे।

Aishwarya Rai

Aishwarya Rai : इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं, लंबे समय कपल के तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ज्यादातर अभिषेक को अब ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ नहीं देखा जाता है। इसकी वजह से कपल की तलाक की खबरें आने लगती है। इस बार भी फैमिली पार्टी में अभिषेक नजर नहीं आए है। फैमिली में एक बर्थडे पार्टी थी। बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन फोटो में Aishwarya Rai परिवार के साथ पोज देती हुई दिख रही है। वायरल फोटो में देखा गया कि ऐश्वर्या अपनी बेटी और कुछ परिवार वालों के साथ खड़ी दिख रही है,फोटो में ऐश्वर्या की मां ब्रिंदा राय भी दिख रही है। बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 हाल ही में मुंबई लौटे अभिषेक

अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी फिल्म “हाउसफुल 5” की शूटिंग खत्म करके मुंबई लौट आए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया, लेकिन मुंबई में होने के बावजूद वह एक पार्टी में शामिल नहीं हुए, जिससे सोशल मीडिया पर यूजर्स के सवाल उठने लगे।

गौर करने वाली बात यह है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो चुके हैं, और उनकी एक बेटी, आराध्या बच्चन, भी है। तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब ऐश्वर्या ने अंबानी शादी में बच्चन परिवार के बजाय केवल अपनी बेटी के साथ एंट्री की। इसके बाद, अभिषेक ने एक तलाक से संबंधित पोस्ट को लाइक किया, जिसने इस बात को और हवा दी।

यह भी पढ़े : Manish Malhotra Diwali party : आलिया भट्ट से लेकर इन स्टार्स ने बिखेरा फैशन का जलवा, 

जहां तक वर्कफ्रंट की बात है, ऐश्वर्या ने हाल ही में “पीएस 2” फिल्म में काम किया था, लेकिन उसके बाद से उनकी किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। वहीं, अभिषेक “हाउसफुल 5” में जल्द ही नजर आएंगे, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म काफी समय पहले आई थी।

Exit mobile version