Vimal Pan Masala Controversy: अजय देवगन पिछले काफी समय से विमल इलायची का विज्ञापन कर रहे है. कुछ समय पहले मसहूर अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी इनका हाथ मिलाया था. अब हाल ही में अक्षय कुमार का नाम भी इस विज्ञापन से जुड़ने के बाद काफी चर्चित में है. तीनो अभिनेताओं को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डालकर अपने फैन्स से माफ़ी मांगी है और कहा है की वो अपने विज्ञापन करने के फैसले को वापस लेने जा रहे है. इसी दौरान अजय देवगन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके कारण उनके फैन्स काफी निराश हो सकते है.
जानिए क्या बोले अजय देवगन (Ajay Devgan) ?
अभिनेताओ ने हिंदी फिल्म में देशभक्ति का झंडा गाड़ा है. एक तरफ अपने आपको फिल्मो में आदर्श नागरिक के तौर पर प्रसतुत करते है और दूसरी तरफ इनका पान मसाला का विज्ञापन करना, इनके फैन्स को काफी पसंद नही आया. अक्षय कुमार के पोस्ट के बाद मामला धीरे-धीरे शांत हो ही रहा था की अजय देवगन घेरे में आ गये हैं, उनका कहना है की “अगर कुछ चीज़ें इतनी गलत हैं, तो उन्हें बेचा नहीं जाना चाहिये”.
अपनी आगामी फिल्म रनवे 34 का प्रमोशन कर रहे अजय देवगन ने कहा की यह एक व्यक्तिगत पसंद है. जब आप कुछ करते है तो ये भी देखते है की यह कितना हैनिकारक होगा, कुछ हानिकारक है, कुछ नहीं हैं. मैं इसे बिना नाम लिए कहूँगा क्यूंकि मैं इसका नाम प्रचार नहीं करना चाहता. मैं इलायची का प्रमोशन कर रहा था, वह विज्ञापनों से बढ़कर हैं. अगर कुछ चीज़ें इतनी गलत हैं, तो उन्हें बेचा नहीं जाना चाहिये.
इलायची के विज्ञापन को सरोगेट विज्ञापन कहा जा सकता हैं. विमल एक पान मसाला कंपनी है और इस कंपनी का गुटखा लाखों भारतियों तक पहुचता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है की गुटखा के कारण हर साल करीब 1 लाख कैंसर के मामले सामने आते हैं. ऐसे में अगर कोई नामी हस्ती इनके विज्ञापन के लिए जुड़ता है, तो कंपनी को काफी मुनाफा होता हैं. लोग अपने चहेते हस्ती को देखकर उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को खरीदते है, जो की उनके लिए काफी हानिकारक साबित होता है.
(By: Abhinav Shukla)