ED Arrested Ajaz Khan Wife: बिग बॉस सीजन 7 के प्रतिभागी एजाज खान की पत्नी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कस्टम विभाग ने एक्टर के ऑफिस के बाद अब उनके घर पर भी छापा मारा है। इस कार्रवाई में एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। रेड के दौरान उनके घर से 130 ग्राम मारिजुआना बरामद हुआ। उन पर ड्रग तस्करी का आरोप है, और जोगेश्वरी स्थित उनके घर से कस्टम पुलिस ने छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया।
एजाज खान की पत्नी गिरफ्तार
कस्टम विभाग ने एजाज खान और उनकी पत्नी (Ajaz Khan Wife) फॉलन गुलीवाला के जोगेश्वरी स्थित घर पर छापा मारा, जहां से नशीले पदार्थ बरामद किए गए। फॉलन की गिरफ्तारी एजाज खान के ऑफिस के स्टाफ सदस्य सूरज गौड़ की गिरफ्तारी के बाद हुई, जिसे 8 अक्टूबर को यूरोपीय कूरियर के जरिए 100 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। ANI के अनुसार, गौड़ ने ड्रग्स का ऑर्डर दिया था, जो एजाज खान के अंधेरी स्थित ऑफिस में डिलीवर हुआ। छापेमारी के बाद से एजाज खान फरार हैं, और कस्टम विभाग उनकी तलाश कर रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान के बगैर भी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी…’ BCCI ने PCB को दिया करारा जवाब…
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार
साल 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एजाज खान को गिरफ्तार किया था जब उनके पास 31 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुई थीं। इस मामले में उन्होंने लगभग 26 महीने जेल में बिताए थे जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एजाज खान को वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ते हुए केवल 155 वोट मिले थे।
आजाद समाज पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे एजाज को नोटा से भी कम वोट हासिल हुए। इस सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार हारून खान ने 65,396 वोटों के साथ जीत दर्ज की। एजाज जिनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं इतनी कम वोट संख्या के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हुए थे।