Akshay Kumar Car Seized in Jammu: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार मंगलवार को जम्मू पहुंचे थे। यहां वे एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन में शामिल हुए। दोपहर करीब 5 बजे अक्षय एक शानदार रेंज रोवर कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इवेंट खत्म होने के बाद जब वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, तो वापसी में उनकी कार को ट्रैफिक पुलिस ने डोगरा चौक पर रोक लिया। इस कार का नंबर CH01 AL 7766 था, जिसे आयोजकों ने किराए पर लिया था।
क्यों सीज हुई रेंज रोवर?
पुलिस जांच में पाया गया कि गाड़ी के शीशों पर तय सीमा से ज्यादा काली फिल्म (टिंट) चढ़ाई गई थी। ट्रैफिक नियमों के अनुसार, इस तरह की काली फिल्म पूरी तरह से बैन है। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब ड्राइवर से इसकी इजाजत से जुड़े कागज मांगे, तो वह उन्हें दिखा नहीं सका। इसके बाद नियमों के तहत गाड़ी को सीज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए थाना भेज दिया गया।
सोशल मीडिया पर छाई खबर
जैसे ही यह खबर बाहर आई, हर तरफ चर्चा होने लगी। वजह साफ थी।जिस गाड़ी को सीज किया गया उसमें खुद अक्षय कुमार सफर कर चुके थे। सोशल मीडिया पर कार और पुलिस की कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गए। लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ ने ट्रैफिक पुलिस की सख्ती की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि नियम सबके लिए एक जैसे हैं।
अक्षय कुमार की चुप्पी
इस पूरे मामले में अब तक अक्षय कुमार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि अक्षय के मैनेजर ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करके गाड़ी को छुड़ा लिया है, हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
फिल्मों की ओर नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे। आने वाले महीनों में वे ‘जॉली एलएलबी 3’ और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे।
ट्रैफिक पुलिस का बयान
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे वह आम नागरिक हो या फिर कोई बड़ा सेलिब्रिटी। पुलिस ने साफ किया कि सड़क पर सुरक्षा सबसे अहम है और इस तरह के उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।